तीन चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव — आयुक्त

0

तीन चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव — आयुक्त

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 सितंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट नई दिल्ली — चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि  कोरोना संकट के बीच बिहार और उपचुनावों को लेकर लगातार मंथन किया गया। बिहार चुनाव देश के सबसे बड़े राज्यों में है और ये चुनाव कोरोना काल का सबसे बड़ा चुनाव है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। पहला चरण -28 अक्टूबर , दूसरा चरण 03 नवंबर , तीसरा चरण -07 नवंबर को संपन्न होगा। पहले चरण में 16 जिलों में , दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होगा। दस नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। पहले चरण की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 08 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा जिसमें 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंगदूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग , तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी , प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे। हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जायेगी।गौरतलब है कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होगा, राज्य में 29 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल है। इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है। बिहार में 2020 के चुनाव में सात करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे। इस बार एक बूथ पर सिर्फ एक हजार ही मतदाता होंगे। इस बार चुनाव में 06 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जायेगी और 46 लाख मास्क का इस्तेमाल भी होगा , सात लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जायेगा, साथ ही 06 लाख फेस शील्ड को उपयोग में लाया जायेगा , 18 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *