जनहित मुद्दों पर पक्ष विपक्ष में हुई नोंक झोंक

0

जनहित मुद्दों पर पक्ष विपक्ष में हुई नोंक झोंक

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 सितंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच चल रहे मानसून सत्र के चौथे दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर बयान देते हुये कहा कि सीमा पर अगर तनाव जारी रहेगा तो द्विपक्षीय रिश्तों पर इसका सीधा असर जायेगा। चीन ने समझौते भी तोडे , सीमा के इलाकों में सैनिकों के साथ कंस्ट्रक्शन से जुड़ी एक्टिविटी भी बढ़ायी और चीन की वजह से ही युद्ध की स्थिति बनी है। इसके पहले राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा० हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और पाँच छ: मिलियन मौतों की बात कही गयी थी। 135 करोड़ के इस देश में हम रोजाना 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। हमसे ज्यादा कुल पाँच करोड़ टेस्ट अभी तक अमेरिका ने किये हैं। हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग के मामले में पीछे छोड़ देंगे। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूंँ कि इतने लोग कैसे ठीक हुये ? क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा के ठीक हो गये? यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों की जान बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मेरी मांँ सहित परिवार के कई अन्य लोग कोरोना संक्रमित हुये और ठीक भी हो गये। धाराबी में हालात अब नियंत्रण में है , ऐसे में महाराष्ट्र सरकार की आलोचना जायज नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) को निजी हाथों में देने के बारे में सोच रही है। JNPT विश्व में सबसे बड़ा पोर्ट है जो भारत सरकार को 30% से ज्यादा मुनाफा कमा कर देता है। ऐसे महत्वपूर्ण पोर्ट को प्राइवेट हाथों में देना देश के राष्ट्रीय संपत्ति का बहुत बड़ा नुकसान है। वायएसआरसीपी सांसद वीवी रेड्डी ने कहा कि आंध्रप्रदेश में 80 स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं लेकिन हैदराबाद-विशाखापट्टनम मार्ग पर एक भी ट्रेन नहीं दी गयी है , उन्होंने रेलमंत्री से ट्रेन चलाने की मांग की। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित कई राज्यों में इस महामारी के दौरान घोटाले हुये। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में इस ‘आपदा को अवसर’ बनाते हुये घोटाले किये गये हैं। उन्होंने दावा किया कि आक्सीमीटर और थर्मामीटर खरीदने तक में घोटाले हुये। कोरोना पर चर्चा के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सदन में कल से कोरोना पर चर्चा हो रही है, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं विपक्ष ने ताली-थाली बजाने में सरकार का सहयोग नहीं किया। मैं कहना चाहता हूँ एक भी ऐसी रिसर्च बता दीजिये जिसमें ताली-थाली बजाने से कोरोना ठीक हुआ हो, तो मैं प्रधानमंत्री के साथ ताली-थाली बजाने के लिये तैयार हूंँ। संजय सिंह की बात का जवाब देते हुये भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जो लोग कह रहे हैं क्या ताली-थाली बजाने से कोरोना खत्म हो जायेगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूंँ क्या चरखा चलाने से आजादी मिली थी ? चरखा चलाना एक प्रतीक था। ठीक इसी तरह ताली-थाली बजाना एक प्रतीक था जिसके जरिये कोरोना से जंग में जुटे लोगों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गयी। जैसे गांधी जी ने अंग्रेजों को भगाने के लिये चरखे को प्रतीक बनाया था , वैसे पीएम मोदी ने दीये को सामाजिक चेतना का एक प्रतीक बनाया। शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में शून्यकाल में नोटिस दिया है जिसमें पंजाबी भाषा को जम्मू और कश्मीर की छठवीं आधिकारिक भाषा घोषित करने की मांँग की गयी। भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश पोद्दार (झारखंड) ने राज्यसभा में ‘विशेष रूप से पूर्वी राज्यों में गाय की तस्करी’ को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया। तेदेपा सदस्य के रवींद्र कुमार मेदला ने आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि पर चिंता जतायी। वहीं भाकपा के विनय विश्वम ने कहा कि मंत्री के कई पृष्ठों में फैले बयान में केरल का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि केरल में इस बीमारी से प्रभावी तरीके से निपटा गया है लेकिन पूरे देश में कोरोना वायरस की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने आक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त आपूर्ति किए जाने और मुफ्त मास्क दिये जाने की मांग की।

सीमा की रक्षा पर जवान सजग — रक्षामंत्री

राज्यसभा में चीन मुद्दे पर केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा चीन औपचारिक सीमाओं को नही मानता। लद्दाख में हम इस समय चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं। मैं देशवासियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूंँ कि हमारे सभी सशस्त्र बल के जवानों का जोश एवं हौसला बुलंद है और हमारे जवान किसी भी संकट का सामना करने के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। इस सदन से दिया गया, एकता व पूर्ण विश्वास का संदेश, पूरे देश और पूरे विश्व में गूंजेगा और हमारे जवान, जो कि चीनी सेनाओं से आंख से आंख मिलाकर अडिग खड़े हैं, उनमें एक नये मनोबल, ऊर्जा व उत्साह का संचार होगा। रक्षामंत्री ने कहा कि सीमा पर दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने के लिये कई समझौते हुये मगर चीन औपचारिक सीमाओं को नहीं मानता। सदन इस बात से अवगत है कि भारत और चीन सीमा का प्रश्न अभी तक अनसुलझा है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूंँ कि हम देश का मस्तक किसी भी कीमत पर झुकने नहीं देंगे और ना ही हम किसी का मस्तक झुकाना चाहते हैं। हमारी सेना ने गलवान में चीन को भारी नुकसान पहुंँचाया। सीमा पर दोनो देशों के बीच शांति बहाल करने के लिये कई समझौते हुये , मगर चीन औपचारिक सीमाओं को नही मानता ,चीन की कथनी और करनी में फर्क है। मैं सदन से यह अनुरोध करता हूंँ कि हमारे वीर जवानों की वीरता एवं बहादुरी की भूरि-भूरि प्रशंसा करनी चाहिये। हमारे बहादुर जवान अत्यंत मुश्किल परिस्थतियों में अपने अथक प्रयास से समस्त देशवासियों को सुरक्षित रख रहे हैं। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं। गत 15 जून को कर्नल संतोष बाबू ने अपने 19 बहादुर सैनिकों के साथ भारत की अखंडता का बचाव करने के उद्देश्य से गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया।रक्षामंत्री के बयान के बाद राज्यसभा की कार्यवाही अगले दिन सुबह नौ बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी। राज्यों का जीएसटी माँग रहे विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया।

राज्यसभा के बाद दूसरे सत्र में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। जिसमें वर्तमान सदस्य बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।कर्नाटक से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती के निधन पर स्पीकर ओम बिड़ला ने शोक व्यक्त किया। कांग्रेस सांसदों ने कृषि संबंधित बिल की कॉपी जलायी। लोकसभा सांसद एन०के० रामचंद्रन ने कहा, सरकार कोविड महामारी का इस्तेमाल अध्यादेश के जरिये कृषि सेक्टर में परिवर्तन के लिये कर रही है। वे आर्टिकल 123 की प्रेसिडेंशल पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में कृषि विधेयकों का विरोध किया है। पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि इन विधेयकों से 60 फीसदी नागरिक, जो गरीब और सीमांत किसान हैं, प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि विधेयक असांविधानिक हैं क्योंकि कृषि उपज के मुद्दे पर सदन कानून नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि पूरा कृषि उद्योग निजीकरण की ओर बढ़ेगा और राज्यों के राजस्व को भी नुकसान होगा।

सदन ने मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे सदन की ओर से बधाई देते हुये कहा कि हम उनके स्वास्थ्य और सुंदर जीवन की कामना करते हैं , वे इसी तरह से देश की सेवा करते रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *