भारत के 33 स्टेट पॉवर सेक्टर के विघुत उत्पादन में हमर छत्तीसगढ़ सबसे अव्वल : जनरेशन कंपनी के एमडी एन.के. बिजौरा एवं उनकी टीम की शानदार उपलब्धि

0

भारत के 33 स्टेट पॉवर सेक्टर के विघुत उत्पादन में हमर छत्तीसगढ़ सबसे अव्वल::
जनरेशन कंपनी के एमडी एन.के. बिजौरा एवं उनकी टीम की शानदार उपलब्धि

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ के विद्युत संयंत्रों ने सर्वाधिक पीएलएफ 69.83 का रचा कीर्तिमान

कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य उत्पादन कंपनी के विद्युत संयंत्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) का प्रदर्शन कर देशभर में सर्वोच्च स्थान पर होने का गौरव प्राप्त किया है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के विद्युत गृहों ने चालू वित्त वर्ष में 69.83 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर अर्जित अलग खबर किया है जो कि देशभर के 33 स्टेट पावर सेक्टर द्वारा संचालित विद्युत गृह में सर्वाधिक है।


मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बधाई,,
उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्युत उत्पादन में लगी टीम को बधाई दी तथा ऐसी गौरवशाली परंपरा को आगे बनाए रखने शुभकामनाएं दी। पावर कंपनी के चेयरमैन सुब्रत साहू ने इस ऐतिहासिक कीर्तिमान का श्रेय जनरेशन कंपनी के एमडी एन.के. बिजौरा एवं उनकी टीम को दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी ऐसी उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। आशा है उत्पादन कंपनी की टीम ऐसी ही कार्य दक्षता के बूते भविष्य में और बेहतरीन रिकार्ड बनाएगी।

सीईए की रिपोर्ट ,,,

मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में माह जुलाई 20 तक देश भर के कुल 33 स्टेट सेक्टर के विद्युत गृहों का पीएलएफ का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ कंपनी के ताप विद्युत संयंत्रों का प्लांट लोड फैक्टर सर्वाधिक 6983 प्रतिशत रहा। दूसरे स्थान पर तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी 69.40 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड झारखंड के विद्युत गृहों ने 63.68 प्रतिशत उत्कृष्ट पीएफ दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि सीईए की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के ताप विद्युत संयंत्रों का औसत पी.एल.एफ 48.28 प्रतिशत रहा जबकि छत्तीसगढ़ राज्य उत्पादन कंपनी के विद्युत संयंत्रों के प्लांट का प्रतिशत 69.83 प्रतिशत दर्ज हुआ जो कि राष्ट्रीय औसत प्लांट लोड फैक्टर से बहुत ज्यादा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *