सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अशोक कौशिक को नियुक्त किया गया प्रदेश सचिव दायित्व
रायपुर।सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजीयन क्रमांक 3452 कार्यालय-हर्षित बिहार कालोनी 35 उरकुरा रायपुर में कार्यालय स्थित है । सर्व पिछड़ा महासंघ किस संगठन में मजबूती विस्तार के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी के द्वारा अशोक कौशिक को छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव का दायित्व दिया गया है। जिसके लिए अध्यक्ष सहित संरक्षक सदस्यों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन आभार करते हुए कहा की मुझे दिए गए दायित्व का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा ।
विदित हो कि अशोक कौशिक पूर्व में समाज व सामाजिक सेवा में अग्रणी रहें है। वे जन प्रतिनिधित्व का दायित्व निर्वाहन कर चुके हैं।इसी कड़ी में अशोक कौशिक पूर्व सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर बिल्हा बरतोरी पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक जिला बिलासपुर संरक्षक छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज जिला बिलासपुर कुंर्मी चेतना मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का दायित्व निर्वाहन कर रहें हैं।
About The Author

