100 करोड़ की परियोजना से बदलेगी प्रदेश में शिक्षा की तस्वीर:बिलासपुर में बनेगी एजुकेशनल सिटी

17
IMG_2988

मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा, 5000 छात्रों के लिए होगी कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा

रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर शहर को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि बिलासपुर में एक आधुनिक एजुकेशनल सिटी बनाई जाएगी। इस योजना के लिए नगर निगम की लगभग 13 एकड़ जमीन तय की गई है, जहां कई जरूरी शैक्षणिक सुविधाएं तैयार की जाएंगी।

मुख्य बातें:

  • नगर निगम की 13 एकड़ भूमि पर बनेगी एजुकेशनल सिटी
  • अनुमानित लागत – ₹100 करोड़
  • निर्माण कार्य की योजना तैयार, जल्द होगा शुभारंभ

प्रमुख सुविधाएं और संरचनाएं:

🔸 नालंदा परिसर

  • 500 विद्यार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था
  • डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी की सुविधा

🔸 कोचिंग बिल्डिंग्स

  • 3 बहुमंजिला इमारतों का निर्माण
  • कुल 48 हॉल सेटअप (1 सेटअप = 1 हॉल + 2 कमरे + 1 टॉयलेट)
  • एक साथ 4,800 छात्रों के कोचिंग क्लास अटेंड करने की सुविधा

🔸 हॉस्टल सुविधा

  • बाहर से आने वाले छात्रों के लिए 1,000 सीटों वाला हॉस्टल

🔸 ऑडिटोरियम

  • 700 सीटों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम
  • सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों और सेमिनार के लिए उपयोगी

🔸 खेल और स्वास्थ्य

  • एस्ट्रोटर्फ युक्त खेल मैदान
  • हरियाली और सुकून के लिए सुंदर गार्डन

🔸 पार्किंग और यातायात

  • मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा
  • आने-जाने में किसी को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने बताया कि एजुकेशनल सिटी में ‘नालंदा परिसर’ के नाम से एक ऐसा सेंटर बनेगा, जहां एक साथ 500 छात्र-छात्राएं डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा यहां तीन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण होगा, जिनमें कुल 48 हॉल सेटअप तैयार किए जाएंगे। एक सेटअप में एक हॉल, दो कमरे और एक टॉयलेट शामिल होगा, जिससे लगभग 4,800 छात्र एक साथ कोचिंग क्लास कर सकेंगे।

बाहर से आने वाले छात्रों के लिए 1,000 सीटों वाला हॉस्टल भी बनाया जाएगा, ताकि उन्हें रहने की कोई दिक्कत न हो। साथ ही 700 सीटों वाला एक आधुनिक ऑडिटोरियम भी तैयार किया जाएगा, जहां सेमिनार, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकेंगे।

छात्रों के खेल और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए एजुकेशनल सिटी में एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान और एक खूबसूरत गार्डन भी विकसित किया जाएगा। वाहन पार्किंग की समस्या न हो, इसके लिए मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा भी रहेगी।

इस पूरी परियोजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। नगर निगम बिलासपुर ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बिलासपुर एजुकेशनल सिटी सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के हजारों छात्रों को आधुनिक सुविधाओं में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका देगी।

बिलासपुर पहले से ही छत्तीसगढ़ में शिक्षा का बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय, कई महाविद्यालय, लोक सेवा आयोग और व्यापम जैसी संस्थाएं हैं। इसके अलावा लगभग 100 कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, जिनमें 50,000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

About The Author

17 thoughts on “100 करोड़ की परियोजना से बदलेगी प्रदेश में शिक्षा की तस्वीर:बिलासपुर में बनेगी एजुकेशनल सिटी

  1. Son zamanlarda kaliteli ve kesintisiz sohbet arayışındaydım, sonunda http://www.Cinselodam.com sitesini keşfettim. Hem mobil uyumlu yapısı hem de kameralı ve sesli sohbet odaları sayesinde oldukça memnun kaldım. Ücretsiz üye olarak anında sohbet etmeye başlayabiliyorsunuz. Özellikle gerçek kullanıcılarla sohbet etmek isteyenler için kesinlikle tavsiye ederim.

  2. Son zamanlarda kaliteli ve kesintisiz sohbet arayışındaydım, sonunda http://www.Cinselodam.com sitesini keşfettim. Hem mobil uyumlu yapısı hem de kameralı ve sesli sohbet odaları sayesinde oldukça memnun kaldım. Ücretsiz üye olarak anında sohbet etmeye başlayabiliyorsunuz. Özellikle gerçek kullanıcılarla sohbet etmek isteyenler için kesinlikle tavsiye ederim.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed