बिलासपुर संभागीय अग्रवाल महासभा की आम सभा 29 जून को

2
c348abce-da4f-449a-9c9c-232110bde265

बिलासपुर।बिलासपुर संभागीय अग्रवाल महासभा, बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की आमसभा का आयोजन 29 जून 2025, रविवार को बिलासपुर के जूनी लाईन स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया गया है, उक्त जानकारी देते हुए रायगढ़ जिले के संगठन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि आमसभा की अध्यक्षता एडव्होकेट बाबूलाल अग्रवाल, रायगढ़ अध्यक्ष संभागीय अग्रवाल महासभा, बिलासपुर करेंगे।

संस्था के महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि बैठक में महासभा से संबद्ध सभी 40 अग्रसभाओं के पदाधिकारियों सहित करीब 250 प्रतिनिधि शामिल होंगे, बैठक में संस्था द्वारा आगामी कार्यक्रमों के सम्बध में विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिये जावेंगे, जिनमें अग्र परिचय सम्मेलन 2026 भी शामिल है। बैठक में संस्था के कोषाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, बिलासपुर द्वारा आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जावेगा, दिलीप अग्रवाल बिलासपुर कार्यालय मंत्री ने बताया कि बैठक में उपस्थित बिलासपुर संभाग के समस्त अग्रबंधुओं का महासभा की ओर से स्वागत किया जावेगा, उल्ले​खनीय है कि संभागीय अग्रवाल महासभा, बिलासपुर के अन्तर्गत रायगढ़, सारंगढ़, सक्ती, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की करीब 40 अग्र संस्थायें कार्यरत है।

महासभा द्वारा अग्रवाल समाज के कक्षा 9वीं से 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर के जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, चिकित्सा कोष के माध्यम से बिलासपुर संभाग के अंतर्गत अग्रवाल समाज के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। संभागीय अग्रवाल महासभा, बिलासपुर के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल वकील रायगढ़ ने अंचल के अग्रबंधुओं से आमसभा में शामिल होने की विनम्र अपील की है। संभागीय अग्रवाल महासभा के द्वारा श्री ओम प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को मेडिकल उपकरण दिया जाता है।

About The Author

2 thoughts on “बिलासपुर संभागीय अग्रवाल महासभा की आम सभा 29 जून को

  1. I am in point of fact delighted to coup d’oeil at this blog posts which consists of tons of of use facts, thanks for providing such data.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed