3 हजार देकर होगा हाइवे पर साल भर का टेंशन फ्री सफर, Nitin Gadkari ने की घोषणा

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि देश में जल्द ही एनुअल Fastag पास (FASTag annual pass) को शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री की ओर से किस तरह की जानकारी दी गई है। किन तरह के वाहनों को इससे फायदा मिलेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने जानकारी दी है कि अब देश में Fastag आधारित वार्षिक पास को शुरू (Nitin Gadkari toll plan) किया जाएगा। इस पास को 15 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा, जो एक साल तक के लिए प्रभावी होगा। इस पास के लिए लोगों को तीन हजार रुपये का शुल्क (₹3,000 highway travel) देना होगा। उन्होंने कहा है कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।
किन वाहनों को मिलेगा पास
केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इस तरह के पास को गैर व्यवसायिक निजी वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। जिसमें कार, वैन, जीप शामिल हैं। इस तरह के पास का उपयोग किसी भी व्यवसायिक छोटे वाहन और ट्रक, बस के लिए नहीं किया जा सकेगा।
About The Author

More posts like this would make the online time more useful.
I am actually happy to coup d’oeil at this blog posts which consists of tons of of use facts, thanks object of providing such data.
The thoroughness in this draft is noteworthy.