अहमदाबाद प्लेन हादसा, मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप

20
IMG_2702

टाटा ग्रुप ने अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों के इलाज का पूरा खर्च और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल निर्माण में सहयोग का भी ऐलान किया है।

अहमदाबाद।गुरुवार को अहमदाबाद में एक प्लेन क्रैश हो गया। एयर इंडिया के इस प्लेन में 242 लोग सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में सवार सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है। वहीं बाकी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अभी भी राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। वहीं प्लेन हादसे में पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए टाटा ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है।

टाटा ग्रुप ने हादसे पर जताया दुख

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर एक बयान जारी किया है। इस बयान में लिखा है, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं।”

एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा

इसके अलावा टाटा संस की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। पोस्ट में मुआवजे का ऐलान करते हुए लिखा है, “टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”

About The Author

20 thoughts on “अहमदाबाद प्लेन हादसा, मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप

  1. Proof blog you have here.. It’s intricate to find great calibre belles-lettres like yours these days. I truly recognize individuals like you! Go through guardianship!!

  2. Wonderful beat ! I would like to apprentice while you amend your website, how could i subscribe for a blog web site? The account helped me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed