एसीएस एवं प्रभारी सचिव मनोज पिंगुआ ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

शासकीय विभागों के हर काम में दिखे सुशासन
नशाखोरी एवं सड़क दुर्घटनाओं पर जतायी चिंता, दूर करने समन्वित प्रयास पर दिया जोर
पीएम जनमन सहित फ्लेगशीप योजनाओं की उपलब्धियों की सराहना की
सोसायटियों में खाद-बीज की निरंतर उपलब्धता बनी रहे: प्रभारी सचिव
बिलासपुर, 12 जून 2025/ अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुशासन सीमित दिनों का अभियान नहीं है। यह सतत चलने वाली काम-काज की प्रक्रिया है। हमारे हर काम-काज में सुशासन परिलक्षित होना चाहिए। सरकारी योजनाओं का सुगमता से लोगों को लाभ दिलाकर उनका जीवन सरल एवं खुशहाल बनाना सुशासन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑफिसों के काम-काज का असर मैदानी स्तर पर दिखना चाहिए। अगले दौरे पर फिल्ड का दौरा कर लोगों से योजनाओं का फिडबेक लेने के साथ एवं अच्छा काम देखना चाहेंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ ने बैठक में कहा कि सभी विभागों की योजनाओं से संबंधित मानक सूचकांक होते हैं। इस मानक को हासिल करने का प्रयास सभी करें। सभी विभागीय प्रमुखों को इन योजनाओं का राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की मौजूदा डेटा भी मालूम होने चाहिए। उन्होंने नशाखोरी, सड़क दुर्घटना और अनियमित यातायात व्यवस्था पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि इसे किसी खास विभाग की जिम्मेदारी मानकर रोका नहीं जा सकता। इनके निवारण अथवा सीमित करने के लिए सभी विभागों को मिल जुलकर समन्वित रूप से काम करना होगा। लोगों के जागरूकता की इसमें बड़ी भागीदारी होगी। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को इस तरह के कामों में लीड करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी दुर्घटना पहले से बताकर नहीं आती। कभी भी और किसी के साथ भी दुर्घटना हो सकती हैं। इसलिए हमें सावधान होकर सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित करना चाहिए। दोपहिया वाहन में हेलमेट पहने और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर बांधकर बैठें। प्रभारी सचिव ने कहा कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए तो पर्याप्त रूप से नियम-कायदे बने हुएं है। लोगों की दिनचर्या एवं व्यवहार में इन सभी का पालन हो, इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में उद्योगों और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समुदाय यदि इस अभियान से जुड़कर पेड़ लगाए तो उसकी सुरक्षा के लिए वह भावनात्मक रूप से सामने आयेगा। उन्होंने बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता एवं मौसमी बीमारियों से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद की संभावित कमी के चलते इसके विकल्प के बारे में किसानों का समझाइश दी जाये। एसएसपी एवं एनपीके को मिलाकर उपयोग करने से डीएपी की कमी की पूर्ति हो जाती है। कलेक्टर ने बैठक में आंगनबाड़ी के बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए संचालित पोंठ लईका अभियान से प्रभारी सचिव को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले की ढाई सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 4 हजार कुपोषित बच्चों को अगले छह महीने में इस दुष्चक्र से दूर निकालने का लक्ष्य रखा गया है। जनसहभागिता और लोगों के व्यवहार परिवर्तन के जनिए इस बड़े लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत अब तक हुए विकास कार्यों की जानकारी भी ली। उन्होंने विशेष उपलब्धियों पर संतोष प्रकट किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने शहर में संचालित विकास कार्यों और जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास सहित जल संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। डीएफओ नीरज ने बैठक में बरसात में प्रस्तावित एक पेड़ मां के नाम अभियान की कार्य-योजना से प्रभारी सचिव को अवगत कराया।
About The Author

Muratpaşa su kaçak tespiti Arnavutköy’de su kaçağı vardı. Uzman ekip sayesinde sorunumuzu hızlıca çözdük. http://metodosieber.com/author/kacak
kiralık Bahis Sitesi Adminlik
With thanks. Loads of knowledge!
This is a question which is near to my heart… Myriad thanks! Faithfully where can I notice the connection details an eye to questions?