World Laughter Day 2025 विश्व हास्य दिवस पर : लाफ्टर महासंघ बिलासपुर द्वारा विविध आयोजन कंपनी गार्डन में

7
06175ede-4134-44f1-b8b9-9a50f8147ac4

बिलासपुर। पूरे विश्व में मई माह के प्रथम रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है ।यह हास्य दिवस पहली बार 1998 में डॉक्टर मदन कटारिया (अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लाफ्टर क्लब) ने इस आंदोलन की शुरुआत की थी ।इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हंसने का महत्व तथा स्वास्थ्य के लाभ के प्रति जागरूकता लाना है ।हंसी से तनाव कम, रक्तचाप बैलेंस रहता है तथा सामाजिक संबंध मजबूत बनते हैं। ब्लड शुगर लेवल भी कम रहता है ।हंसी लोगों के बीच एक सकारात्मक, भावनात्मक संबंध बनाती है। उक्त बातें लाफ्टर क्लब महासंघ बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल ने चर्चा पर बताया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में विभिन्न उद्यानों में प्रतिदिन सुबह लाफिंग एवं योग की क्लास लगती है ।जो की पूर्णता निशुल्क है ।शहर का कोई भी नागरिक जिन्हें भी जो भी उद्यान नजदीक हो वहां ज्वाइन कर सकता है।

वर्तमान में विवेकानंद हास्य योग केंद्र ,विवेकानंद उद्यान, नवजीवन हास्य केंद्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, व्यापार विहार, अरपांचल लाफ्टर क्लब, स्मृति वन राजकिशोर नगर, संजीवनी हास्य योग केंद्र, रामलीला भवन, तोरवा थाना के पास (रेलवे), नवोदय हास्य केंद्र, जिला खेल परिसर सीपत रोड , मित्र मंडल लाफ्टर क्लब, नेहरू नगर , आनंद हास्य योग्य केंद्र, विवेकानंद उद्यान, हरिहर ऑक्सीजोन हास्य एवं योग क्लब, कोन्हेर गार्डन , संयोजक भूवन वर्मा, नवजीवन हास्य योग केंद्र, महिला विंग, दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, व्यापार विहार , विशेष योग एवं हास्य केंद्र क्रमांक 03, श्री राम उद्यान 27 खोली मॉर्निंग हास्य योग क्लब, विवेकानंद उद्यान , हर्बल हास्य योग केंद्र ओरिजिनल, विवेकानंद उद्यान , बिलासपुर योगा एवं हास्य समिति, विवेकानंद उद्यान हास्य हर्बल योग केंद्र oldest, विवेकानंद उद्यान एक्टिव हास्य योग केंद्र, विवेकानंद उद्यान स्वस्थ जीवन हास्य केंद्र रामवैली, हरियाली सेवा फाउंडेशन बृहस्पति बाजार है।, विश्व हास्य दिवस के दिन समस्त लाफ्टर क्लब के साथी अपने-अपने उद्यान से जागरूकता रैली निकालते हुए 4 मई रविवार को सुबह 8:00 बजे तक विवेकानंद उद्यान पहुंचेगा वहा रैली सभा के रूप में परिवर्तित होकर विश्व हास्य दिवस का समारोह पूर्ण करेंगे।

इस कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए राजेंद्र राजू अग्रवाल, आर के श्रीवास्तव, रमेश दुआ, के एल चतुर्वेदी, डीपी गुप्ता, आर के गेंदले, सरदारी लाल कश्यप, खिलेश्वर साहू, प्रकाश जोशी, प्रकाश श्रीवास्तव, आर के प्रसाद, वाई डी दीवान, विनोद वर्मा, सुजीत गुप्ता, कुलदीप गंमीर, विजय तिवारी, संजय वर्मा, श्रीराम यादव, श्रीमती सरला स्वर्णकार, दिनेश शुक्ला, देव चरण बरेठ, श्रीमती अनीता दुआ, श्रीमती कविता शर्मा, दयाराम लालवानी, परमेश्वर तिवारी, सुभाष सराफ, जगदीश महाजन, महेंद्र साहू, प्रताप पारथानी, कृष्ण शर्मा, खुशी पहरिया ,रामचंद्र प्रेमानी, इंद्र चावला, विकास वर्मा तैयारी में लगे हुए है ।

About The Author

7 thoughts on “World Laughter Day 2025 विश्व हास्य दिवस पर : लाफ्टर महासंघ बिलासपुर द्वारा विविध आयोजन कंपनी गार्डन में

  1. Someone essentially help to make seriously articles I would state. This is the very first time I frequented your web page and thus far? I surprised with the research you made to make this particular publish extraordinary. Excellent job!

  2. I have been browsing online more than 3 hours nowadays, yet I never found any fascinating article like yours. It is lovely value enough for me. Personally, if all website owners and bloggers made excellent content as you did, the net will probably be much more useful than ever before.

  3. I was recommended this web site by my cousin. I am not sure whether this publish is written through him as nobody else recognize such specific approximately my problem. You are amazing! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed