अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेडक्रॉस द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

165
b1e716a4-df06-4a30-ad98-68b6a0f6d018

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 मार्च 2025

रक्तदान महादान – महापौर श्रीमती पूजा विधानी

महिलाओं ने रक्तदान कर निभाई एक और जिम्मेदारी- कलेक्टर : स्वयं रक्तदान कर कलेक्टर ने सभी से की रक्तदान की अपील

बिलासपुर/भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रार्थना सभा भवन में किया गया । कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी और कलेक्टर एवं रेडक्रॉस के अध्यक्ष श्री अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार शामिल हुए। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 167 यूनिट रक्तदान किया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया। यह तीसरा अवसर है जब रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा रक्तदान किया गया है।

महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने शिविर में उपस्थित समस्त महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए एवं रक्तदान करने के लिए सभी को बधाई दी । रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। रक्तदान करने तथा रक्तदान हेतु प्रेरित करने वाले सभी आमजन को आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से धन्यवाद दिया। कलेक्टर ने आज रक्तदान करने वाली महिलाओं के लिए कहा कि आज उन्होंने रक्तदान कर जाने- अनजाने में किसी जरूरतमंद की सबसे बड़ी सहायता कर आज के दिवस की सार्थकता को भी सिद्ध किया है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित आज के रक्तदान शिविर में नर्सिंग कॉलेज की शिक्षक छात्र/छात्राओं एवं महिला पार्षदों के द्वारा वार्ड से आमंत्रित रक्तदाता तथा टीम मानवता के द्वारा आमंत्रित रक्तदाता आदी का शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि श्री बृजेंद्र शुक्ला ने भी रक्तदान किया। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ.बी एल गोयल चेयरमैन श्री सुरेंद्र गुम्बर श्री अमरजीत सिंह दुआ, कोषाध्यक्ष डॉ राजीव अवस्थी, डॉ एम ए जीवनी, श्री सौरभ सक्सेना, श्री आदित्य पांडे, श्री लक्ष्मी नारायण मिश्रा, श्री मनीष मिश्रा, श्री सुशील राजपूत, सुश्री गीतेश्वरी चंद्रा, सुश्री नेहा राय, सुश्री रचना राय, सुश्री नॉरिस जेहरा के साथ सिम्स जिला चिकित्सालय एवं एकता ब्लड बैंक की टीम उपस्थिति रही।

About The Author

165 thoughts on “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेडक्रॉस द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

  1. В этом информативном тексте представлены захватывающие события и факты, которые заставят вас задуматься. Мы обращаем внимание на важные моменты, которые часто остаются незамеченными, и предлагаем новые перспективы на привычные вещи. Подготовьтесь к тому, чтобы быть поглощенным увлекательными рассказами!
    Детальнее – https://medalkoblog.ru/

  2. clomiphene tablete can you get generic clomid prices can i order generic clomid without rx clomid pct clomiphene generic name where can i buy cheap clomiphene without prescription order clomiphene pill

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *