संभागीय सरस मेले का आयोजन 9 से 12 मार्च तक

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 मार्च 2025
50 स्टॉलों में समूह की दीदियों द्वारा तैयार उत्पादों की होगी बिक्री और प्रदर्शनी
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ शासन के तत्वधान में स्व सहायता समूह एवं उद्यमीयों के प्रोत्साहन हेतु दिनांक 9 मार्च से 12 मार्च 2025 तक मुंगेली नाका मैदान में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर जिले सहित पूरे संभाग के जिलो से स्व-सहायता समूहों द्वारा स्व निर्मित उत्पादों की प्रदर्शन सह बिक्री के लिए लगभग 50 स्टॉल सजाया जाएगा।
जिसमें स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न स्वदेशी उत्पाद जैसे कपड़े, टेराकोटा, मसाला, आचार, बड़ी पापड, सजावटी सामान, हस्त शिल्प, बांस कला, मिलेट्स आदि अनेक उत्पादो के साथ ही मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रहेगा। मेले मे फूड जोन भी बनाया जा रहा है।
About The Author

https://youtu.be/L2EAYEOZkRY?si=SxQ2tpSsBK_3iWt_
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site