“माटी की महक 2025” उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन….

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 फ़रवरी 2025
आज के बच्चे ही कल के भविष्य – अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू
जीपीएम । महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही नेअपने वार्षिक समारोह का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ किया। यह कार्यक्रम 29 जनवरी को कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों औरअभिभावकों की भारी भीड जुटी।
समारोह का उद्घाटन कॉलेज के मुख्य अतिथि एवं अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू एवंविशिष्ट अतिथि श्री दिलीप सिंह आर्मो, प्राचार्य आईटीआई महाविद्यालय द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू नेअपने संबोधन में छात्रों को उनके समर्पण और मेहनत के लिए बधाई दी और कहा, “आजका दिन आपके प्रयासों की सराहना करने का है। हर एक छात्र यहाँ पर विशेष है औरआपके भविष्य के प्रति मेरी शुभकामनाएं हैं।“
मंच संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. सोनलउपाध्याय (सहायक प्राध्यापक– पादप प्रजनन एवं अनुवांशिकी) द्वारा किया गया। इसकार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ भावना पंडा (सहायक प्राध्यापक–फल विज्ञान) रहीं।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत, नाटक और कविता पाठ शामिल थे। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकोंका दिल जीत लिया। विशेष रूप से, छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य ने सभी का ध्यान आकर्षितकिया और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम भर गया।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खेलउत्कृष्टता पदक तृतीय वर्षीय छात्र रुपेश वर्मा, अंतर क्षेत्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रथमवर्षीय छात्र प्रवीण, सांस्कृतिक उत्कृष्टता अवार्ड द्वितीय वर्षीय छात्रा पायल जैन, अकादमिक उत्कृष्टता अवार्ड तृतीय वर्षीय छात्रा शिवांगी अजय एवं द्वितीय वर्षीय छात्राश्रेया तिवारी, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक अवार्ड तृतीय वर्षीय श्रेया घाटे एवं द्वितीय वर्षीय शेखरपांडेय, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर द्वितीय वर्षीय छात्र आदित्य महेश एवं छात्रा वर्षा वर्मा कोउत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। अधिष्ठाता ने उन्हें भविष्य में और भी सफल होनेके लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन कॉलेज के गान के साथ हुआ, जिसमें सभीछात्रों ने एकजुट होकर भाग लिया। इस भव्य आयोजन की तैयारी में छात्रों और अध्यापकोंने सप्ताहों की मेहनत की, जिसका परिणाम सभी ने देखा।
कॉलेज के वार्षिक समारोह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय एवंअनुसंधान केंद्र, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों मेंभी पीछे नहीं है। यह कार्यक्रम यह दर्शाता है कि युवा पीढ़ी में अपने सपनों को साकार करनेकी कितनी ऊर्जा और प्रवृत्ति है। छात्र– छात्राओं द्वारा भव्यतम रूप से बस्तर का प्रख्यातमाड़िया नृत्य, मनमोहक पंथी नृत्य, भरथरी नृत्य, भरतनाट्यम तथा ओड़िसी प्रस्तुत कियागया। एकल गायन के अंतरगर्त छात्र अनुज साहू, निखिल भारद्वाज एवं छात्रा पायल जैन, शैली सिंह की प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया।
इस कार्यक्रम में सह–प्राध्यापक डॉ. सोनल उपाध्याय, सुश्री भावना पंडा, अतिथिशिक्षक डॉ. चेतना जांगड़े डॉ. शुभम कुमार ठाकुर, डॉ. मुकेश कुमार पटेल, डॉ. शशि किरणमिंज, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज, सुश्री गरिमा कोर्राम, डॉ. प्रशांत कुमार बिझेकर सहितसंस्था के कर्मचारियों में हिमांशु ठाकुर एवं सभी विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।
About The Author
