सराफ़ा अध्यक्ष कमल सोनी हो सकते हैं भाजपा के महापौर उम्मीदवार

107
f64d02e9-c250-4244-bd0f-7392c34ec8a6

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जनवरी 2025

बिलासपुर। किसी भी वक्त नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है,इस कार्यकाल में लिए शहर सरकार के लिए पिछड़ा वर्ग मुक्त आरक्षण तय हुआ है । ऐसे में सभी दल जातीय समीकरण साधने में जुटे हैं । भाजपा भी अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार करने में जुटी है । कमल सोनी जो कि प्रदेश सराफ़ा के अध्यक्ष हैं व खाटू श्यामजी मंदिर के प्रमुख भी हैं उनका सनातनी सरल सहयोग वाली छवि उनकी दावेदारी को और भी मजबूती प्रदान करती है । यदि कमल सोनी को भाजपा टिकट देती है तो वह एक बेहतर प्रत्याशी साबित होंगे । बाकी तो जनता जनार्दन ही तय करेगी कि कौन न्यायधानी का सिरमौर होगा ।

About The Author

107 thoughts on “सराफ़ा अध्यक्ष कमल सोनी हो सकते हैं भाजपा के महापौर उम्मीदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *