श्री पद्माक्षी ग्लोबल माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल बिलासपुर द्वारा मकर संक्रांति पर मूक-बधिर विद्यालय में मिष्ठान वितरण

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जनवरी 2025
बिलासपुर।श्री पद्माक्षी ग्लोबल माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के डायरेक्टर डॉ विनोद तिवारी जी एवं डॉ संजना तिवारी एवं शाला के प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह जी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर एक अनूठा आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों को नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर में स्थित सत्य साईं सहायता केंद्र मूक -बधिर विद्यालय में ले जाया गया। यह आयोजन विशेष रूप से बच्चों के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। बच्चों ने मूक- बधिर विद्यालय के छात्रों के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया और उन्हें मिष्ठान वितरण किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना था। बच्चों ने इस अवसर पर एकजुट होकर मिष्ठान वितरित किया और इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को संक्रांति के महत्व और ऐसे सामाजिक कार्यों की महत्ता के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान मूक -बधिर विद्यालय के बच्चों ने सभी का स्वागत किया,एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या ने इस आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारे लिए यह सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों को दूसरों के साथ साझा करने और परस्पर भाईचारे का संदेश देने का एक अहम अवसर है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर काम करें और एक समावेशी समाज की दिशा में योगदान दें।”
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उनके सामूहिक प्रयास के लिए प्रशंसा मिली और मूक बधिर विद्यालय के छात्रों ने भी इस पहल को सराहा। विद्यालय के इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में परस्पर सम्मान, सहानुभूति और एकता की भावना का संचार होता है।
इस आयोजन ने मकर संक्रांति के त्योहार को सिर्फ एक पारंपरिक उत्सव नहीं बल्कि एक समाजसेवी गतिविधि में बदल दिया, जिसमें बच्चों ने न केवल मिष्ठान वितरण किया, बल्कि एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश भी दिया।
About The Author
