बिलासपुर की तरक्की और उद्योग की तरक्की के लिए मैं अग्रसर हूं… अरुण साव

0
saw

बिलासपुर/ बीएनआई बिलासपुर, व्यापार व उद्योग मेला 2025 के साथ ही, शहर की जनता की उत्सुकता एवं बेसब्री से हो रहा इंतजार समाप्त हुआ। 14 जनवरी तक पांच दिनों तक होने वाले इस व्यापार मेले में अपनी भव्यता व शानदार प्रस्तुतिकरण के कारण बिलासपुर के व्यापार व्यवसाय की उन्नति को एक नया आयाम देने में सफल रहा है। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय अरूण साव जी, मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथियों अन्य विधायकों में सर्वश्री धरमलाल कौशिक बिल्हा, धरमजीत सिंह तखतपुर एवं सुशांत शुक्ला बेलतरा ने उद्घाटन समारोह को गरिमापूर्ण बनाया। बीएनआई बिलासपुर व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला, संयोजक गणेश अग्रवाल, सह संयोजक, राजीव अग्रवाल, डॉ. सचिन यादव, विनोद पांडेय एवं अन्य पदाधिकारियों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इनके साथ ही, मान. प्रकाश ग्वालानी, प्रवीण झा जी, तविंदरपाल सिंग अरोरा, संजय मित्तल कमल सोनी, पुरुस्तम अग्रवाल, संजय मित्तल, दीपक सिंह, राकेश सिंह आदि भी मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से की गई। डॉ. किरनपाल सिंह चावला अध्यक्ष एवं बीएनआई के अन्य पदाधिकारियों ने अपने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
मुख्यअतिथि उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से BNI का परिवार बढ़ा है। मैं BNI की टीम को बधाई देता हूं. जिस तरह आप ये मेला आयोजित करने के लिए मेहनत की उसकी मैं प्रशंसा करता हूं. हमने उद्योग नीति से पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. जिसका लाभ बिलासपुर को भी मिलेगा. हमारे सी एम की दिल्ली में बड़े-बड़े संगठनों से बात हो रही है अमेरिका के लोगों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित कर रहे है।
लोग साल में उद्योग मेला का इंतजार करते है : धर्मलाल कौशिक
राज्य बनने के बाद मेले के आयोजन से पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम हुआ. इसमें आपके मेहनत का ही परिणाम है. आपके द्वारा डायलीसिस मशीन देना सरहनीय कार्य है.
बिजनेस की दुनिया में अगर बिलासपुर का नाम BNI की वजह से जुड़ रहा है : सुशांत शुक्ला
बिलासपुर द्वारा उद्योग मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न आयाम के लोग जुड़ रहे है. जिसमें खेल, इंजिनियर, शिक्षा आदि क्षेत्र के लोग जुड़े हुए है.

यह मेला है मिनी भारत: धर्मजीत
मैं BNI को बधाई देता हूं. हमें बिलासपुर के उद्योग पतियों पर नाज है. यह मिनी भारत बनकर 5 दिनों तक बिलासपुर में संचालित होगा.
अन्य उपस्थित अतिथियों ने व्यापार उद्योग मेला के शानदार दूसरे वर्ष के आयोजित किये जाने पर बीएनआई की मेला समिति के सदस्यों की प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी। इस व्यापार मेले के प्रमुख आकर्षण में शहर की ग्यारह विभूतियों का लाइफटाइम सेवा सम्मान था जिसमें सम्मानित की गई विभूतियो में डॉ. गोपाल राव शेष पुरातत्व सहित्य सुब्रत बेनर्जी गणित शिक्षक, सी रामकृष्ण राव- भौतिक शास्त्र, सेवानिवृत शिक्षक, मातृ छाया संस्था-अनाथ बच्चो की सेवा, श्रीमती शशि आहूजा समाज सेवा (पंजाबी महिला संस्था) लक्ष्मी नारायण अग्रवाल मिलेट और गौ सेवा, अलेक्जेंडर पाल-सीनियर पास्तर, के.के. शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. एस के तिवारी वरिष्ठ चिकित्सक, महेंद्र प्रताप सिंग राणा, पूर्व सैनिक, स्वाति आनंद बालिका शिक्षा के क्षेत्र मे अद्भूत सेवा कार्य के लिये सम्मानित किया गया। व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह में मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शको को लुभाया, इसमें सुश्री दुर्गा साहू एवं साथियों द्वारा भरथरी व पंडवानी लोक नृत्य-गायन एवं भाटापारा की कक्षा-6वी छात्रा आदिति श्री देवांगन का नृत्य आकर्षक रहा। व्यापार मेले में, मानवता सेवा संस्था व आशीर्वाद ब्लड बैंक के तत्वाधान मे लगातार 5 दिन ब्लड डोनेशन का आयोजन किया जायेगा।
इस वर्ष बीएनआई व्यापार-उद्योग मेला हाईटेक रूप में शुरू हुआ है- मेले संबंधी संपूर्ण जानकारी दर्शक एक एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, यह एप वेबसाइट betainda.in से डाउनलोड की जा सकती है। 400+ स्टॉल्स के साथ, विभिन न उत्पादों को जाेन के अनुसार बांटा गया है। जिसमें एसईसीएल, अपोलो हॉस्पिटल,एल एण्ड टी, हीरो होण्डा, रिनाल्ड, वाक्स वैगन कपंनियां, फुड जोन में 37+ स्टॉल्स के साथ कोर्टयार्ड मेरियट, डोमिनॉज, केसरिया स्वीट्स पहली बार भाग ले रहे है। 10+ झुले, मैजिक-शो आदि भी मनोरंजन करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed