बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला का एप लांच: व्यापार, नवाचार एवं मनोरंजन के साथ बहुत कुछ – 10 से 14 जनवरी तक होगा आयोजन

0
5081b8e1-2826-490e-81c2-9f21fa59ac06

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 जनवरी 2025 

बिलासपुरं। अंचल के लिए खास पहचान बन चुकी व्यापार एवं उद्योग मेला का भव्य शुभारंभ साइंस कॉलेज मैदान में 10 से 14 जनवरी तक बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन किया जा रहा है। चर्चा के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर किरण पाल सिंह चावला एवं अतिथि सत्कार प्रमुख राजीव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 4 सौ से अधिक स्टॉल बुक हो चुके हैं। इसी कड़ी में मेले में आने वाले लोगों के लिए मोबाइल ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से एक ही क्लिक पर मेले की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रविवार को होटल कोर्टयार्ड मैरियट में बीएनआई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऐप लांच किया।

विदित हो कि बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बीएनआई एक इंटरनेशनल मार्केटिंग नेटवर्क हैं। जिसके भारत सहित पूरी दुनियां में लाखों सदस्य हैं। बीएनआई पिछले एक साल से बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन कर रही है। जिसकी खास बात यह है कि यहां के सदस्य हर वर्ष नए-नए कान्सेप्ट लेकर मेले की शुरूआत करते है।

इस बार मेला पूरी तरह हाईटेक रहेगा। विजिट करने वालों को स्कैनर के माध्यम से मेले की संपूर्ण जानकारी एक ही क्लिक पर मिल जाएगी। अब तक 400 से अधिक स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। जिसमें हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम, घरेलू उपयोगी उत्पाद, रियल स्टेट एवं उद्योग, लाईफ स्टाइल, ऑटोमोबाइल्स, पर्यटन, कम्प्यूनिकेशन, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, बैंक एवं इन्श्योरेंस, इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रिकल को अलग- अलग जोन में बांटा गया है।

मेले में भीड़ को नियंत्रित करने एंट्री और एक्जिट पाइंट की व्यवस्था की गई है। वाहन मालिकों को गाड़ी निकलाने में परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखकर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। मेले में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, हेल्थ चेकअप, ब्लड डोनेट, कवि सम्मेलन सहित अन्य विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी सक्रियता से सफल आयोजन हेतु प्रयासरत हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *