उप मुख्यमंत्री साव ने विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किया लाभांवित, आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबी

1
A 01

मुंगेली/ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आगर खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी, पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत दो हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए का चेक, तीन सफाई कामगार को पीपीई किट, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 01 हितग्राही को दुकान की चाबी, एनयुएलएम योजना अंतर्गत एक स्व सहायता समूह को 01 लाख रूपए का चेक और श्री सुरेंद्र कुम्हार को अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया और बधाई दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे की तर्ज पर विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। पिछले एक वर्षों में अलग-अलग योजनाओं से अलग-अलग मद से प्रदेश के 180 नगरीय निकायों को 07 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है। मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने का काम किया जा रहा है। हमने सरकार बनते ही 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए। 08 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में आवास की पहली किस्त प्रदान की जा चुकी है। शहरों में भी हम तेज गति से प्रधानमंत्री आवास बना रहे हैं। हमने किसानों से 02 साल का पुराना बोनस देने का वादा किया था और 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर हमने 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में 3 हजार 700 करोड रुपए से अधिक की राशि अंतरित किया। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हमारी माताओ को प्रतिमाह 01 हजार की दर से 11 किस्त प्रदान की जा चुकी है। 70 लाख माताओं और बहनों के खाते में योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपए प्रदान किया जा रहा है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल कि दर से धान खरीदी की जा रही है। पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया। यह कैलेण्डर सभी स्कूलों में वितरित किया जाना है।

विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि हमारी सरकार में गांव और शहरों में विकास का कार्य तेज गति से हो रहा है। प्रदेश नए उत्साह और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। सरकार बनने के पहले जितना वादा किया गया था, उसे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लगातार पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मुंगेली नगर पालिका अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की सौगात के लिए जिलेवासियों को बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतुलाल सोनकर ने कहा कि नगर पालिका परिषद मुंगेली को इतना बड़ा सौगात मिलना गौरव की बात है।

कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि मुंगेली नगर पालिका की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। शहर में नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन का आज भूमिपूजन किया गया है। इसके साथ-साथ विकास के विभिन्न कार्यों को गति मिलने से मुंगेली जिले को एक नई पहचान मिल रही है। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, नगर पालिका सीएमओ श्री आशीष तिवारी, पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू, श्री गिरीश शुक्ला, श्री शैलेष पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया।

About The Author

1 thought on “उप मुख्यमंत्री साव ने विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किया लाभांवित, आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबी

  1. I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *