अपर मुख्य सचिव पहुंचे जिले के प्रवास पर, दौरा कर शासकीय योजनाओं का जाना हाल

2
0014

धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, किसानों से मिलकर लिया व्यवस्था का जायजा, समूह की दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा, उनके द्वारा तैयार जैकेट की खरीदी कर बढ़ाया हौसला, धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं का रखें ध्यानपीएम आवास योजना के कार्यों को भी देखा
बिलासपुर/ अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने आज जिले का सघन दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को मैदान पर देखा। श्री पिंगुआ ने बिल्हा, तखतपुर के गांवों का निरीक्षण किया। धान खरीदी के दौरान किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। गनियारी में नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री में महिलाओं द्वारा सिलाई के कार्यों का अवलोकन कर सराहना की। दीदियों द्वारा तैयार किए जैकेट की खरीदी कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने सकरी थाने का भी मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ सबसे पहले बिल्हा ब्लॉक के हिर्री धान खरीदी पहुंचे। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में धान बेचने पहुंचे किसानों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टॉक पंजी, टोकन रजिस्टर सहित अन्य पंजियों की बारीकी से जांच की। धान उठाव में और तेजी लाने के निर्देश दिए। समिति प्रभारी ने बताया कि इस समिति में 889 किसान पंजीकृत हैं। अब तक 519 किसानों ने अपना धान बेचा है। किसानों से चर्चा के दौरान पेंडरवा के किसान श्री भवानी शंकर निर्मलकर ने बताया कि उन्होंने 37 क्विंटल धान इस समिति में बेचा है और धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। किसान ने इलेक्ट्रॉनिक तौल की सराहना की। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बारदाने की उपलब्धता के बारे में पूछा, बताया गया कि पर्याप्त बारदाने उपलब्ध हैं। किसानों से पूछा की टोकन कटाने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हुई। किसानों ने कहा कि टोकन आसानी से कट गया। ऑन लाइन टोकन ऐप ‘‘टोकन तुंहर हाथ’’ की सभी ने सराहना की। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 78 हजार से ज्यादा किसानों से 3.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गए धान से कुल 36 प्रतिशत धान का उठाव कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का लिया जायजा
प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने निरीक्षण के क्रम में तखतपुर ब्लॉक के गनियारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को देखा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत श्रीमती मंटोरा कौशिक के आवास को देखा। श्रीमती कौशिक ने बताया कि उन्हें दो किश्त की राशि जारी हो चुकी है। इस योजना को उन्होंने जीवन बदल देने वाली योजना बताया। श्रीमती कौशिक ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया। इसके बाद श्रीमती उर्मिला सूर्यवंशी के आवास का निरीक्षण किया। श्री मनोज पिंगुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री का मुआयना
प्रभारी सचिव ने गनियारी में नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री का मुआयना किया। यहां नारी शक्ति समूह की 100 दीदियां सिलाई कार्य कर रही हैं। उन्होंने दीदियों से उनके काम के बारे में पूछा। उनके कार्यों की सराहना की। प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ और कलेक्टर ने दीदियों द्वारा तैयार किए गए जैकेट की खरीदी कर उनका हौसला बढ़ाया। दीदियों ने बताया कि उन्हें लगातार कपड़ों के ऑर्डर मिल रहे हैं। प्रतिमाह सभी को 8 से दस हजार की आमदनी हो रही है। प्रभारी सचिव ने उनके लिए बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सकरी थाना का निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने सकरी थाने का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के सभी रिकॉर्ड देखा और जरूरी निर्देश दिए। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम को भी देखा।

About The Author

2 thoughts on “अपर मुख्य सचिव पहुंचे जिले के प्रवास पर, दौरा कर शासकीय योजनाओं का जाना हाल

  1. My brother recommended I might like this web site He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *