माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

127
003

बिलासपुर/ माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल बिलासपुर में 22/12/24 को वार्षिक उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा ‘परंपरा’- भारत की विरासत थीम पर आधारित शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तोखन साहू (शहरी विकास मंत्री)विशिष्ट अतिथि अमर अग्रवाल जी (विधायक-बिलासपुर, छत्तीसगढ़) पूर्व कैबिनेट मंत्री, विशेष अतिथि माननीय- श्री पुन्नूलाल मोहले जी  (विधायक- मुंगेली, छ.ग.) पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय- श्री सुशांत शुक्ला जी (विधायक-बेलतरा),आदरणीय श्री अवनीश कुमार शरण जी (कलेक्टर),आदरणीय श्री रजनीश सिंह जी (एस.पी.),आदरणीय श्री आर.पी. आदित्य जी (जे.डी.) आदरणीय श्री टी.आर. साहू जी (डीईओ) आदरणीय अर्चना झा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और शाला के डायरेक्टर डॉ विनोद तिवारी जी एवं डॉ संजना तिवारी जी एवं शाला की प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में, विद्यार्थियों ने ‘परंपरा’ थीम पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हनुमान डांस, महाभारत एक्ट, हॉरर एक्ट ह्यूमन पिरामिड,वैष्णवी डांस मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। वही एक और कार्यक्रम में स्वच्छ भारत, मोबाइल एडिक्शन, सेव ट्री जैसे कार्यक्रमों द्वारा लोगों के बीच में स्वच्छता और पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।


कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों द्वारा मां पद्माक्षी की स्तुति गाई गई। कार्यक्रम में शाला की प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह जी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियां को एवं आगामी वर्ष की सभी योजनाओं एवं लक्ष्य के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों एवं समस्त दर्शकों द्वारा छात्रों द्वारा दिए गए संदेशों को एवं उनकी प्रस्तुति की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में शाला के डायरेक्टर विनोद तिवारी जी, एवं डॉ संजना तिवारी जी द्वारा बच्चों के वैदिक परंपराओं से जोड़ने वाले इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों एवं नृत्य शिक्षक चंद्रकांत पंडित को बधाई दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षक , एवं स्टाफ द्वारा योगदान दिया गया। यह वार्षिक उत्सव न केवल बच्चों के कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करता है, बल्कि परंपराओं और सामाजिक मुद्दों पर भी गहरा प्रभाव डालता है। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, बिलासपुर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से परंपरा, स्वच्छता, पर्यावरण और समाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। इस शानदार आयोजन ने सभी उपस्थित दर्शकों को प्रेरित किया और यह स्कूल के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ।

About The Author

127 thoughts on “माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

  1. ¡Hola, apostadores expertos !
    Casino online extranjero con depГіsito mГ­nimo – п»їhttps://casinoextranjero.es/ casino online extranjero
    ¡Que vivas oportunidades irrepetibles !

  2. ¡Hola, amantes del ocio y la emoción !
    casinosextranjerosdeespana.es – bonos para todos – п»їhttps://casinosextranjerosdeespana.es/ casinosextranjerosdeespana.es
    ¡Que vivas increíbles jackpots sorprendentes!

  3. Hello protectors of healthy air !
    Air Purifiers for Smoke – Compare Features & Specs – п»їhttps://bestairpurifierforcigarettesmoke.guru/ п»їbest air purifier for cigarette smoke
    May you experience remarkable invigorating spaces !

  4. ¡Saludos, exploradores de oportunidades únicas !
    Casino sin licencia con opciones de retiro variadas – п»їemausong.es casinos online sin licencia
    ¡Que disfrutes de increíbles recompensas únicas !

  5. ¡Hola, entusiastas del triunfo !
    Casino online sin licencia con seguridad avanzada – п»їcasinosonlinesinlicencia.es casinosonlinesinlicencia.es
    ¡Que vivas increíbles jugadas destacadas !

  6. Greetings, aficionados of the ridiculous !
    adultjokesclean.guru delivers on every level—quick reads, quality laughs. Make it part of your routine. Trust the source.
    jokes for adults should be fun, smart, and tasteful. These meet all three criteria with ease. adult jokes clean You’ll be laughing without cringing.
    countdown of 10 funniest jokes for adults Ever – п»їhttps://adultjokesclean.guru/ adultjokesclean
    May you enjoy incredible hilarious one-liners !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed