मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी युवा कांग्रेस सीएम साय के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन

121
say

रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। दिल्ली में इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। निवेश को बढ़ावा देने नई उद्योग नीति से अवगत कराएंगे। बस्तर और अन्य क्षेत्रों में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। अपराध की घटनाओं और नशे के विरोध में घेराव करेंगे। PCC चीफ दीपक बैज और  पूर्व CM भूपेश बघेल शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भी मौजूद रहेंगे। CM हाउस जाने वाले चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस ने आकाशवाणी चौक में रोकने की व्यवस्था की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जाएंगे दिल्ली 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली जाएंगे। संगठन विस्तार की चर्चाओं के बीच फिर दिल्ली दौरा करेंगे। शाम 6 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में AICC के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। नई नियुक्तियों और कांग्रेस प्रवेश को लेकर चर्चा होगी।

About The Author

121 thoughts on “मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी युवा कांग्रेस सीएम साय के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन

  1. ¡Saludos, fanáticos de las apuestas !
    casinosonlinefueraespanol con juegos variados – п»їhttps://casinosonlinefueraespanol.xyz/ casino online fuera de espaГ±a
    ¡Que disfrutes de jackpots fascinantes!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed