नगरीय निकाय चुनाव : वार्डों के आरक्षण का होगा एलान
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में नगर पालिका और नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण आगामी चुनावों के लिए निर्धारित किया जा रहा है। इसी बीच आज बलौदा बाजार के न्यायालय में कलेक्टर के नेतृत्व में इस प्रक्रिया का आयोजन होगा। यह आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका नियम,1994 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा।
नगर पंचायतों के वार्डों का होगा आरक्षण
1. नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार (21 वार्ड) और नगर पंचायत टुंडरा (15 वार्ड)
11:00 बजे
2. नगर पालिका परिषद भाटापारा (31 वार्ड) और नगर पंचायत रोहंसी (15 वार्ड)
12:00 बजे
3. नगर पालिका परिषद सिमगा (15 वार्ड) और नगर पंचायत लवन (15 वार्ड)
1:00 बजे
4. नगर पंचायत पलारी (15 वार्ड) और नगर पंचायत कसडोल (15 वार्ड)
3:00 बजे
My brother suggested I might like this blog He was totally right This post actually made my day You can not imagine simply how much time I had spent for this info Thanks