मिलर्स और सरकार के बीच बैठक खत्म : मिलर्स बोले- लंबित भुगतान को लेकर गतिरोध हुआ दूर, उठाव होगा शुरु
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिलर्स के साथ हुई बैठक के बाद धान के उठाव को लेकर गतिरोध खत्म हो गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ हुई बैठक के बाद मिलर्स ने धान का उठाव शुरू करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, लंबित भुगतान को लेकर गतिरोध दूर किया गया है। बैठक के बाद मिलर्स ने कहा कि, आज से ही धान का उठाव शुरू किया गया है।
बैठक के बाद मिलर्स ने कहा कि, सरकार ने सभी लंबित मांगें मान ली है। प्रशासनिक अड़चन दूर कर लंबित राशि का भुगतान होगा। वास्तविक भाड़ा को लेकर भी सरकार ने मांग मान ली है। मिलर्स को सरकार पर पूरा भरोसा है, उठाव शुरू कर दिया गया है। गतिरोध दूर करने को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, मिलर्स की मांगों पर सरकार ने पहले ही सहमति दे दी है। मिलर्स डीओ कटा रहे हैं, धान का उठाव भी लगातार कर रहे हैं. सरकार किसानों के साथ है, धान खरीदी लगातार जारी रहेगी।
This is such a valuable resource—thank you for taking the time to write such a thorough and well-organized post. Your explanations are clear and concise, and the examples you’ve provided really help bring the information to life. I’ll definitely be coming back to this article whenever I need a refresher on the topic.
Outplay, outlast, outscore – rise to the top leaderboard today Lucky Cola