सामाजिक समरसता का संदेश देने वंदे मातरम मित्र मंडल का पथ संचलन
![01](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/12/01-4.jpg)
बिलासपुर/ बिलासपुर-हिंदू समाज से ऊंच नीच का भेद मिटाने सामाजिक समरसता लाने वंदे मातरम मंडल ने सैकड़ो केसरिया धारी मित्रों के साथ पथ संचलन निकाला।
पथ संचलन प्रियदर्शनी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर भारतीय नगर चौक, तालापारा, गणेश चौक, तैयबा चौक होते हुए अज्ञेय नगर प्रियदर्शनी नगर वापस आया।
पथ संचलन में सभी मित्र कदम से कदम मिलाकर कंधे पर दंड(लाठी) रखे हुए पूर्ण अनुशासित ढंग से चल रहे थे जगह-जगह पर संचलन में चलने वाले मित्रों का पुष्प वृष्टि से स्वागत किया गया। क्वालिटी रेस्टोरेंट में सुनील जैन
भारतीय नगर चौक में पूर्णिमा पिल्लै, किरन सिंह,चन्दना गोस्वामी किशोर यादव की दुकान के पास नारायण गोस्वामी शिवप्रसाद यादव, रविदास मंदिर पर जवाहर मधुकर बजरंग चौक पर चंद्रकली ठाकुर जय स्तंभ चौक पर शिव प्रसाद चतुर्वेदनी, मनोज बघेल तैयबा चौक पर नारायण गिरी गोस्वामी,मीना गोस्वामी धनंजय गोस्वामी,सोमनाथ वर्मा के मकान के पास किरन उपाध्याय,अज्ञेय नगर में कुमुद श्रीवास्तव,शिव शंकर श्रीवास्तव सुरेन्द्र जैन,विजय चावड़ा,शांति जैन शॉपिंग कंपलेक्स पर संजय गुप्ता अंजू राजपूत प्रीति बरनवाल,आराधना त्रिपाठी सहित अनेक लोगों ने पुष्प वृष्टि कर पथ संचलन का स्वागत किया।
संचलन समाप्ति के बाद आमसभा हुई आमसभा में हनुमान चालीसा संगीत संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वह काम सब किए चलो गीत सुशील पांडे ने लिया जिसको सभी ने दोहराया सभा को वंदे मातरम के संयोजक महेंद्र ने बताया कि वंदे मातरम हिंदू समाज को संगठित करने,सुसंस्कृत करने, सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा है उसके लिए सभी हिंदू समाज को एक मंच पर आना जरूरी है खास तौर से जो समाज उपेक्षित हैं उन्हें मुख्य धारा में लाना वंदे मातरम का उद्देश्य है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतनामी जन जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित विद्या शंकर भारद्वाज ने कहा कि सतनामी समाज सनातनी समाज ही है हम कोई हिंदू समाज से अलग नहीं है जब भी कभी हिंदू समाज के ऊपर किसी प्रकार की विपत्ति आएगी सतनामी समाज हमेशा एक साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर हिंदू समाज के साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गणेश जी ने कहा कि हिंदू समाज को विपत्ति आने पर एक दूसरे का मुंह ताकने की आवश्यकता नहीं है वह इतना सक्षम है इतना सशक्त है की अपनी परेशानियों का निराकरण स्वयं कर सकता है आवश्यकता है हर मोहल्ले हर गली में संगठित होने की एक साथ खड़े होने की अगर हिंदू समाज संगठित होता है तो कश्मीर बांग्लादेश जैसी घटनाएं नहीं होगी ,पलायन नहीं करना पड़ेगा।
शपथ सौरभ दुबे ने दिलाई, संचालन प्रफुल्ल मिश्रा ने किया आभार प्रदर्शन जयप्रकाश लाल ने किया।
संचलन की विशेषता रही कि संचलन ठीक निर्धारित समय 3:30 पर शंख ध्वनि के साथ प्रारंभ हुआ एवं ठीक 4:00 बजे वापस आ गया पूरा कार्यक्रम निर्धारित समय पर एवं पूर्ण अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
पूरे संचलन के दौरान पुलिस की गाड़ियां लगातार चलती रही जो ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित कर रही थी।
सतनामी समाज प्रमुख विद्या शंकर भारद्वाज ने 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर सभी की आमंत्रित किया।
अय्यप्पा मंदिर समिति के प्रमुख अनिल नायर ने 14 जनवरी को आयोजित शोभा यात्रा के लिए आमंत्रित किया।
आगामी 22 दिसंबर को वन्दे मातरम् मित्र की साप्ताहिक बैठक के लिए जेठू सिंह ने अपने रमतला स्थित फार्म हाउस में आयोजित करने की जानकारी दी,एवं सभी को आमंत्रित किया।
महेन्द्र जैन
संयोजक
वन्दे मातरम् मित्र मंडल
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2025/01/f27ece93-9a8a-423f-9e42-3ebd935601eb.jpeg)