बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा : उत्साह और जोश के साथ समस्त १४ प्रखंड और नगर के विभिन्न वार्डो के युवा हुये शामिल

98
f2c4afec-1668-40e9-b3b8-61f44a271b9a

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2024

बिलासपुर। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा तथा बजरंग दाल के द्वारा स्थानीय छत्तीसगढ़ स्कूल से बड़े ही उत्साह और जोश के साथ शौर्य जागरण यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गयी जिसमे समस्त १४ प्रखंड से और नगर के विभिन्न वार्डो एवम आस पास के ग्रामों से १५०० से ज़ादा युवा बजरंगी सम्मिलित हुए। जय श्री राम का उत्घोष करते हुए , हाथ में भगवा ध्वज थामे बजरंगियों का उत्साह देखते ही बनता था। ज्ञात हो की यह युवा बजरंगी समाज की रक्षा , बुरी नज़र वालो से बहनो की सुरक्षा , गौ वंश की रक्षा एवम विभिन्न सेवा कार्यों में लगी रहती है और इस यात्रा का उद्देश्य भी यही है की ज़ादा से ज़ादा संख्या में युवा वर्ग धर्म संस्कृति एवम सेवा जागरण के कार्यों में लगे रहे इसके पूर्व बजरंग दाल के क्षेत्रीय संयोजक विश्ववरधन भट्ट ने अपने उत्त्बोधन में बताया की बजरंग दाल के कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से बिना किसी लालच या आशा के कार्य करते आ रहे है और अब समय आ गया है की हिन्दू राष्ट्र बनाने की दिशा में सम्पूर्ण देश के युवा एकजुट हो और अपना धर्म एवम राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे। साथ ही बजरंग दाल के प्रांतीय संयोजक ऋषि मिश्रा जी ने युवाओ को जागरूक करते हुए कहा की बजरंग दाल वो संस्था है जो सेवा , सुरक्षा के साथ संस्कार भी देती है। उन्होंने बिलासपुर जिले के सभी बजरंगियों से कहा की प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी मंदिर में बैठ कर के साप्ताहिक मिलान करे और राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु आगे बढे।

राजीव अग्रवाल, जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से युवा शक्ति को संगठित कर हिंदू धर्म की रक्षा और समाज सेवा के लिए तैयार किया जाएगा। यह यात्रा न केवल हिंदू संस्कृति का सम्मान करती है बल्कि युवाओं में देशभक्ति और धर्म के प्रति समर्पण की भावना को भी मजबूत करती है। बजरंगियों को आशीर्वाद देने प्रांत के प्राणतमंत्री विभूतिभूषण पांडेय जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

साथ ही जीतेन्द्र चौबे प्रांत प्रचार प्रमुख , संदीप गुप्ता प्रांत सह कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा विभाग मंत्री, अंकुश सिंह विभाग सहसंयोजक , प्रमोद कश्यप विभाग धर्म प्रसार प्रमुख , सौमित्र गुप्ता जिलाध्यक्ष, प्रकाश त्रिवेदी उपाध्यक्ष , विक्रांत केशरवानी सह मंत्री , रुपेश शुक्ल जिला संयोजक बजरंग दल ,दीपेश पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष , डॉ सचिन यादव विशेष संपर्क प्रमुख , भावेश दुबे सह संयोजक , संदीप जी सह सत्संग प्रमुख , पुलकित अग्रवाल सह विशेष संपर्क प्रमुख ,राकेश गोयल नगर अध्यक्ष , शुशांत दिवेदी नगर मंत्री इत्यादि कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से जुटे हुए थे। इसके अतिरिक्त अनेक प्रखंडों से बंजरंगी कार्य को सफल बनाने में उपस्थित थे।

About The Author

98 thoughts on “बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा : उत्साह और जोश के साथ समस्त १४ प्रखंड और नगर के विभिन्न वार्डो के युवा हुये शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *