छत्तीसगढ़ी झलक के साथ छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस का हुवा आयोजन
रायपुर। एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब रायपुर मे छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 2024 का भव्य आयोजन किया.
कार्यक्रम मे श्री बिसरा राम यादव जी पूर्व प्रान्त सह संयोजक छत्तीसगढ़ और विधायक गुरु खुशवंत साहेब के साथ धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा मौजूद रहे. अपने उद्बोधन मे गुरु खुशवंत साहेब ने कहा की हमारी सरकार ने ही छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिया है इसे सवारने का भी कार्य हमारी सरकार करेगी. विधायक अनुज शर्मा ने कहा की एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन लगातर छत्तीसगढ़ी को लेकर संघर्ष कर रही है इन डिग्रीधारियों के लिए रोजगार का विकल्प निश्चित रूप से होना चाहिए छत्तीसगढ़ी बोली भाषा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार प्रतिब्ध है. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने आधार वक्तव्य मे कहा की डबल इंजन की सरकार है साय सरकार लगातार मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है उनकी एक मुद्दा मातृ भाषा मे पढ़ाई के तहत छत्तीसगढ़ी लागू किया जाना चाहिए साथ ही एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों के लिए रोजगार की घोषणा सहित पाठ्यक्रम निर्माण पर राज्य सरकार को तुरंत ही अमल करे ये मांग किया.
विचार संगोष्ठी पढ़बो पढाबो विषय पर राजभाषा आयोग की सचिव डॉ अभिलाषा बेहार, डॉ सुधीर शर्मा, दुर्गा पारकर, डॉ गिरजा शंकर गौतम, तृप्ति सोनी सभी ने इस विषय को लेकर विचार रखा और कहा की छत्तीसगढ़ी भाषा को सिक्छा, काम काज व रोजगार की भाषा बंनाने सरकार को इस दिशा मे पहल करनी चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ी मे भाषा के हर गुण विधमान है इसमे सभी कार्य सम्पादित किया जा सकता है सरकार बस आदेश जारी करे छत्तीसगढ़ी प्रदेश मे लागू उसी दिन हो जाएगी
छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक – कार्यक्रम मे मंच संचालन से लेकर सेल्फी जोन, मंच की साज सज्जा, वेशभूसा, मेमेंटो सहित खुमरी पूरा कार्यक्रम meकी झलक देखने को मिली.ये कार्यक्रम मे एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के संजीव साहू, जीतेन्द्र साहू, पूजा परगहनिया, आदिति गुप्ता, माखन, हितेश, अजय, गोविंदा, अंकित, गीतांजलि, यामनी साहू, खोमन,अनिल कुरै लोकेश, विनय बघेल, खेमराज, करुणा, लक्की, ऋचा वर्मा, किरण, पिलेश्वरी के साथ साहित्य बिरादरी के श्री रामेश्वर शर्मा, जागेश्वर, मिनेश दिनेश चौहान,ईश्वर बंधी, दीपक, यु टुबर रवि शर्मा सहित धीरेन्द्र, गजेंद्र रथ व अब्दुल समीर की के साथ बड़ी संख्या मे भीड़ मौजूद रही