CM साय MCB में जिला अस्पताल का करेंगे लोकार्पण: सरगुजा में 536 करोड़ के निर्माणकार्यों का शिलान्यास, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

1
cm say

सरगुजा/मनेंद्रगढ़/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एमसीबी जिले के चिरमिरी में जिला अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। वहीं सरगुजा में पीजी कॉलेज मैदान में 536 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारी पूरी कर ली गई है। CM साय रायपुर से हेलीकाप्टर से चिरमिरी पहुंचेंगे।

एमसीबी जिले के गठन के बाद पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में जिला अस्पताल चिरमिरी में खोलना तय किया गया था। हालांकि जिला अस्पताल का लोकार्पण नहीं हो सका था। मुख्यमंत्री चिरमिरी में जिला अस्पताल के लोकार्पण के साथ ही लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

MCB के बाद सरगुजा पहुंचेंगे सीएम

सीएम साय चिरमिरी के बाद सरगुजा मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचेंगे। पीजी कॉलेज ग्राउंड में निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री राजमोहनी देवी ऑडिटोरियम में संभाग स्तरीय कोलता समाज के संभागीय स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

प्रदेश के कई मंत्री होंगे कार्यक्रमों में शामिल

मुख्यमंत्री के साथ दोनों कार्यक्रमों में डिप्टी सीएम अरूण साव, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, कृषिमंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकासमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित स्थानीय विधायक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट दौरा कार्यक्रम

  • 11.00 बजे-पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से प्रस्थान
  • 12.00 बजे-बड़ा बाजार चिरमिरी हेलीपेड पर आगमन
  • 12.05 बजे- जिला अस्पताल एमसीबी का लोकार्पण
  • 12.25 बजे- लाल बहादुर स्टेडियम में निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
  • 02.05 बजे- बड़ा बाजार हेलीपेड से अंबिकापुर प्रस्थान
  • 02.35 बजे- पुलिस लाइन ग्राउंड हेलीपेड अंबिकापुर आगमन
  • 02.45 बजे- पीजी कॉलेज ग्राउंड में निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
  • 03.50 बजे- संभाग स्तरीय कोलता समाज सम्मेलन में शिरकत
  • 04.30 बजे- पुलिस लाइन ग्राउंड अंबिकापुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान
  • 05.30 बजे- पुलिस ग्राउंड हेलीपेड आगमन एवं प्रस्थान

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री सरगुजा में अमृत मिशन के तहत नगर निगम क्षेत्र में 123 करोड़ रुपए के 3 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इन सीवेट प्लांटों से प्रतिदिन 46 एमएलडी गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा। इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से मिली है। साय 1614 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

शहर में 10 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद

सीएम साय के आगमन और पीजी कॉलेज में कार्यक्रम को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने सुबह 10 बजे से शहर के मनेंद्रगढ़ और बनारस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन मार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। जनसभा में पहुंचने वालों के लिए 10 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

About The Author

1 thought on “CM साय MCB में जिला अस्पताल का करेंगे लोकार्पण: सरगुजा में 536 करोड़ के निर्माणकार्यों का शिलान्यास, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed