7 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मसीह समाज ने रैली निकालकर 7 सुत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। लगातार 3 दिनों से कर रहे हड़ताल के बाद शनिवार को संभाग भर के मशीह समाज के लोगों ने रैली निकाली और प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
मसीह समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, मशीह समाज के द्वारा आयोजित ब्लेस प्राथना सभा की अनुमति नही दिया गया था। गांव में मसीह समाज के लोगों द्वारा कब्रिस्तान दिय जाने की मांग भी की जा रही है। लेकिन अब तक समाज को भूमि आंबटित नही की गई। ऐसे में जब कोई समाज के व्यक्ति का निधन हो जाता है तो गांव में लड़ाई झगडा किया जाता है और मृत व्यक्ति को भूमि नहीं दी जाती है।
About The Author

sugar defender reviews : sugar defender
sugar defender reviews : sugar defender
sugar defender reviews : sugar defender
sugar defender reviews : sugar defender