छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ से बनेगी फिल्म सिटी: 54 एकड़ के कैंपस में एयरपोर्ट, रेलवे-स्टेशन, वॉटरफॉल और स्नोफॉल जैसी लोकेशन; लोग बना सकेंगे रील्स

0
madal

रायपुर/ मुंबई, नोएडा, हैदराबाद फिल्म सिटी के तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी फिल्म सिटी बनेगी। रायपुर के माना इलाके में फिल्म सिटी का निर्माण होगा। इसमें एयरपोर्ट, रेलवे-स्टेशन, वॉटरफॉल और स्नोफॉल जैसे 50 से ज्यादा लोकेशन होंगे। यहां आने वाले लोग भी वीडियो और रील्स बना सकेंगे। फिल्म सिटी को शासन ने चित्रोत्पला फिल्म सिटी नाम दिया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने दैनिक भास्कर को बताया, कि फिल्म सिटी 54 एकड़ में बनेगी। इसके साथ ही कन्वेक्शन सेंटर भी 4 एकड़ में बनेगा।

केंद्र सरकार ने इसके लिए 147.66 करोड़ रुपए फंड दिया है। बाकी फंड राज्य सरकार और पीपीपी मॉडल से जनरेट कर खर्च किया जाएगा। मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनने और रनिंग करने में 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

डेढ़ महीने के बाद होगा टेंडर

चित्रोत्पला फिल्म सिटी निर्माण का फंड मिलते ही प्रपोजल को ग्राउंड पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। फंड के हिसाब से प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। प्रपोजल पूरा होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की स्वीकृति ली जाएगी।

इसके बाद उसका टेंडर जारी किया जाएगा। इसके निर्माण का टेंडर ‘ए क्लास’ ठेकेदार को दिया जाएगा। प्रपोजल बनने और उसकी कागजी कार्रवाई होने में डेढ़ महीने का समय लगने की बात मंडल के अधिकारियों ने बताई है।

दर्शकों के लिए एक्सपीरियंस सेंटर

फिल्म सिटी निर्माण में मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों की सहूलियत का भी ध्यान रखा जा रहा है। परिसर में दर्शकों के लिए एक्सपीरियंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। दर्शक फिल्म मेकिंग, एडिटिंग और शूटिंग देख सकेंगे। इसके साथ ही अपना कंटेंट भी शूट कर सकेंगे। दर्शकों को रील और वीडियो बनाने में परेशानी ना हो, इसलिए वीडियो सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा।

फिल्म की बेसिक स्ट्रक्चर में कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप, सेट-निर्माण, साज-सज्जा, कैमरा, फिल्म निर्माण उपकरण, ऑडियो प्रोडक्शन, डिजिटल पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म प्रोसेसिंग की व्यवस्था करने की तैयारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed