नि:शुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर का आयोजन :कैंसर विशेषज्ञ (मेडीकल आंकोलॉजिस्ट) डा.यशवंत कश्यप रहे उपस्थित

0
01

तखतपुर। मोहन वाटिका में नि:शुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर का आयोजन पूर्व जनपद अध्यक्ष नूरीता प्रदीप कौशिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डा.धर्मजीत सिंह विधायक ने कहा कि-कैंसर निश्चित ही एक ख़तरनाक रोग है

लेकिन इससे डरने की अपेक्षा लड़ने की आवश्यकता है। संयमित दिनचर्या और पूर्व जानकारी इससे बचाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है,गांव की महिलाओं को जागरूक करने की दिशा में पूर्व जनपद अध्यक्ष नूरीता प्रदीप कौशिक द्वारा मानव सेवा की दृष्टि से ऐसे आयोजन सराहनीय है ।ऐसे कार्यक्रम और वृहद रूप में करने की आवश्यकता है, ऐसे कार्यक्रम में मैं भी पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा।।कैंसर विशेषज्ञ (मेडीकल आंकोलॉजिस्ट) डा.यशवंत कश्यप ने कहा कि- कैंसर की प्राथमिक और द्वितीयक स्टेज में जानकारी हो जाने से क्योर होने की संभावना ज्यादा होती है लेकिन विलंब से पता चलने पर बचाव कर पाना कठिन होता है।

अतः बचने हेतु जन जागरुकता आवश्यक है,कैंसर से बचने हेतु ऐसे नि:शुल्क जांच शिविर में उपस्थित होकर सभी को लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि-कैंसर सेल की अनावश्यक वृध्दि खतरनाक होता है हम सबको इससे बचने जागरूक रहने की आवश्यकता है।बीमारी से पूर्व जांच समझदारी भरा कदम है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक ने तथा आभार प्रदर्शन पूर्व सरपंच प्रमोद कौशिक ने किया।इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का अत्याधुनिक आई ब्रेस्ट मशीन से मुम्बई से आई विशेषज्ञ ने जांच किया।इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू,पूर्व नपा उपाध्यक्ष बंशी पांड़े, शिप्रा सामुएल,सोनू बग्गा, कविता कौशिक,सीमा कश्यप,शीला कश्यप, सरपंच बेदन कश्यप,भागवत साहू, मनहरण कौशिक, योगेन्द्र कौशिक, शिवकुमार सिंगरौल,गिरिश कश्यप, अविनाश नामदेव,वर्षा कश्यप, सरस्वती कश्यप,मधुलिका कश्यप,अनुपम कश्यप,सोहन कश्यप, सूर्या कश्यप, कल्याणी कौशिक, सुभद्रा कौशिक,अंजनी कौशिक, मंजीत सिंह चंचल, सुरेश सिंह,आशा कश्यप,उर्वशी बंजारे,कमला क्षत्री,रामेश्वरी साहू सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed