UP के CM योगी को मिली धमकी: 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल, यूपी-मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर

0
yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी मिली है। धमकीभरा यह मैसेज मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में मिला है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल में अज्ञात नंबर से आए इस मैसेज में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ ने यदि 10 दिन में इस्तीफा नहीं देते तो बाबा सिद्दीकी जैसा उनका हाल करेंगे। मुंबई पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।

धमकी मिलते ही दो राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर
मुंबई पुलिस को शनिवार शाम धमकी मिलने के बाद से यूपी और मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है। धमकी मिलने के बाद सीएम की सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। वहीं यूपी पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है। धमकी भरा संदेश मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया। संदेश में कहा गया कि योगी को दस दिन के अंदर इस्तीफा देना होगा, नहीं तो उन्हें ‘बाबा सिद्दिकी’ जैसा अंजाम दिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने इस मामले की सूचना यूपी पुलिस को दी और आरोपी तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है।

मुंबई पुलिस ने धमकाने वाले की तलाश शुरू की
शनिवार शाम को यह धमकी भरा संदेश मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को तुरंत सूचित किया। मुंबई पुलिस का मानना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है, लेकिन फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस अधिकारी इस संदेश की पुष्टि कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार इसे कहां से और किसने भेजा।

बाबा सिद्दिकी जैसा हाल करने की धमकी
इस धमकी में बाबा सिद्दिकी का जिक्र किया गया है, जिनकी हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई में की गई थी। उस दिन वे अपने बेटे के कार्यालय से बाहर निकले ही थे कि उन पर हमला हो गया। बाबा सिद्दिकी को छह गोलियां मारी गईं, जिनमें से दो उनके पेट में लगीं और एक सीने में। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। योगी को इसी तरह की धमकी देने से पुलिस की सतर्कता और भी बढ़ गई है।

योगी को पहले भी मिली हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली है। 2020 से लेकर 2024 तक उन्हें आठ बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। मार्च 2024 में भी एक कॉल के जरिए उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अप्रैल 2021 में डायल 112 पर एक मैसेज भेजा गया था कि योगी के पास सिर्फ चार दिन हैं। इसके बाद कई और धमकियां भी उन्हें मिल चुकी हैं, जिनमें से कुछ में युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है।

जानें, कितनी सुरक्षा में रहते हैं सीएम योगी
सीएम योगी की सुरक्षा में हमेशा 25 NSG कमांडो तैनात रहते हैं। इन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें पांच बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल हैं। इनकी सुरक्षा के लिए हर महीने लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। उनके साथ 75 NSG कमांडो की टीम रहती है, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम करती है। इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लेकर सिपाही तक की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed