कूर्मि समाज द्वारा सरदार पटेल जयंती समारोह 10 नवंबर को: सामाजिक कुरीतियां, रूढ़ीवादी कुपरंपरा के विरुद्ध बौद्धिक चेतना पखवाड़ा प्रारंभ
बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती समारोह भव्य रूप से मनाने के लिए प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सहित जिला शाखा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कूर्मि अधिवेशन, प्रतिभा सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान, कूर्मि क़ृषि भूषण, कृषि रत्न, कृषि श्री सम्मान करने के साथ ही कूर्मि चेतना पंचांग प्रकाशन विमोचन करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में ‘पटेल जयंती पखवाड़ा विचार गोष्ठी ‘ आयोजित करने वृहद कार्य योजना तैयार की गई है। कूर्मि फिरका उपजाति एकीकरण व सामाजिक कुरीतियां, रूढ़ीवादी कुपरंपरा के विरुद्ध बौद्धिक चेतना जागृत करने व प्रगतिशील, समग्र समाज विकास के उद्देश्य के लिए 1993 से गठित यह प्रदेश स्तरीय संगठन नित नवीन नवाचार करते हुए अनवरत विविध आयोजन के लिए गतिमान है।
बैठक में संस्थापक सदस्य पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सिद्धेश्वर पाटनवार, डॉ हेमंत कौशिक,बी आर कौशिक, राजेन्द्र चंद्राकर, प्रदीप कौशिक, प्रदेशाध्यक्ष ईंजी लक्ष्मी कुमार गहवई ने उचित मार्गदर्शन किया। अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ जीतेन्द्र सिंगरौल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
अब तक पखवाड़ा कार्यक्रम न्यू सरकंडा,तिफरा ,भरेवा पंचबहरा, मस्तूरी,दगौरी ,दर्राभाठा , पोड़ी लाफा पाली, कोरबा, बरतोरी, दगौरी , गढवट देवरी में सम्पन्न हुआ और 25 अक्टूबर से लोरमी, रतनपुर, तखतपुर, मंगला , पामगढ़, बेलतरा , मरवाही ,कुल 25 जगहों पर ये पटेल जयंती पखवाड़ा विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी बोर्ड में 75% से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थियो का प्रतिभा सम्मान सहित शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आर्थिक, बौद्धिक चेतना लाने समाज का सर्वांगीण समग्र विकास करने की दिशा में चर्चा परिचर्चा कर योग्य व कुशल लोगों को प्रगतिशील समाज विकास हेतु पहल करने नेतृत्व क्षमता विकास पर जोर दिया जा रहा है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष सरदार पटेल जयंती पखवाड़ा का समापन व मुख्य समारोह रविवार 10 नवंबर 2024 को ठा छेदीलाल बैरिस्टर क़ृषि महाविद्यालय आडिटोरियम सरकंडा बिलासपुर में सुबह 10.00 बजे से 5.00 बजे शाम तक आयोजित है। प्रदेश महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त परीक्षण, कार्यक्रम के अतिरिक्त वैज्ञानिक कृषि के तरिके , क़ृषि उपकरण, आर्गेनिक खेती , छत्तीसगढ़ी कलेवा, कूर्मि चेतना पंचांग 2025 बिक्री, चेतना के स्वर, कूर्मि जागृति पत्रिका , घरेलू खाद्य उत्पाद, आयुर्वेद, जन-औषधि, योग चिकित्सा जैसे उपयोगी स्टाल लगाए जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष ईंजी लक्ष्मी कुमार गहवई ने इस समारोह में सामाजिक लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की है । आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) देव चंद्राकर , जिलाध्यक्ष (शहर) रविन्द्र पाटनवार को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। केंद्रीय टीम से प्रदेश कोषाध्यक्ष देवी चंद्राकर,प्रदेश सचिव देवनारायण कश्यप, जमुना पाटनवार, तोखन चंद्राकर, ईश्वरी चंद्राकर , कोमल पाटनवार, पूनाराम कश्यप महिला प्रदेशाध्यक्ष भारती कश्यप,माला चंद्राकर,मधु कश्यप, ज्योति सिंगरौल,आशा कश्यप,सुमन कौशिक, जिला सचिव रामाश्रय , अनिल चंदेल,अनिल वर्मा , राजेन्द्र वर्मा, विनय कश्यप ,संतोष चंद्राकर को विशेष जिम्मेदारी सौपी गई है।
About The Author

süpürge bakım kampanyası Yedek parça stokları çok geniş, hemen işlem yapıldı. https://testsajtet.net/read-blog/4870
süpürge tamir uzmanı Uygun fiyat, hızlı teslimat, ne isterseniz var. http://ugandamining.com/blogs/95/Elektrikli-s%C3%BCp%C3%BCrge-tamiri
Simply desire to say your article is as surprising The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work