गैंगस्टर अमन साव लड़ेगा झारखंड से चुनाव: नामांकन दाखिल करने रायपुर कोर्ट से मांगी अनुमति, 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर है
रायपुर/ रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उसके वकील ने इसकी जानकारी दी है। अमन साव को शनिवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाल कोर्ट ने उसे 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वकील हेमंत कुमार ने कहा कि, हमने कोर्ट में जज के सामने अपनी बात रखी है। अमन बड़का गांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। चुनाव का नामांकन दाखिल करने के लिए उसे झारखंड ले जाना होगा। हालांकि अभी कोर्ट ने आदेश नहीं दिया है।
About The Author
