करोड़ों की सरकारी-जमीन 54 टुकड़ों में बेची, FIR:बिलासपुर में 2 डिप्टी रजिस्ट्रार ने की नजूल की जमीन की रजिस्ट्री, निलंबन की अनुशंसा
बिलासपुर/ बिलासपुर में सरकारी जमीन की हेराफेरी कर बंदरबाट मामले में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। आवासीय उपयोग के लिए करोड़ों रुपए कीमती नजूल भूमि को लीज धारक ने बिल्डर के साथ मिलकर 54 टुकड़ों में बेच दिया। सरकारी नियमों को दरकिनार कर रजिस्ट्री कार्यालय के दो डिप्टी रजिस्ट्रार ने जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी।
जांच में गड़बड़ी सामने आने पर अब नजूल विभाग की तहसीलदार ने लीजधारक और बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। वहीं, कलेक्टर ने दोनों तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार लक्ष्मी पांडेय और वीएस मिंज को निलंबित करने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।