पूरी सरकार एक मंच पर : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन के जन्मदिन पर कवियों ने बांधा समां
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर संस्कारधानी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, सुरेंद्र दुबे सहित देश के नामचीन कवियों ने काव्य पाठ किया। युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आईएनएच एवं हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी विशेष रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, आदिम जाति- अनुसूचित जाति-पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन-जल संसाधन-कौशल विकास-सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री टंकराम वर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण- चिकित्सा शिक्षा-बीस सूत्रीय कार्यन्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल, वाणिज्य- उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक भरतपुर-सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महेश गागड़ा संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंत्रियों-शुभचिंतकों ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने दिनभर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। राजनांदगांव निवास में पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप सहित मंत्री, विधायक और सांसदों ने डॉ. सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
About The Author

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.