छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में आज बारिश की चेतावनी: रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और जशपुर भीगेगा; फिर चढ़ेगा दिन का पारा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से शुरू हो गई है। इसके असर से आज जशपुर, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। ज्यादातर हिस्सों में आज अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। मानसून की वापसी दरभंगा, हजारीबाग, पेंड्रा रोड, नरसिंहपुर, खरगांव, नंदुरबार और नवसारी से गुजरकर हो रही है।