कौन है पप्पू यादव..जिसका नाम लेकर महिला ने खुदकुशी की:बिलासपुर में तलवार लेकर कारोबारी को भी धमकाया; डर से एक डॉक्टर ने मोहल्ला छोड़ा
बिलासपुर/ बिलासपुर में रेल कर्मी की पत्नी ने पप्पू यादव पर छेड़छाड़ और प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले महिला बकायदा फेसबुक पर लाइव आई और उसने पप्पू यादव समेत 10 लोगों का नाम लिया। फिर एक पोस्ट भी लिखा।
पुलिस ने फिलहाल सभी पर FIR दर्ज कर ली है। महिला ने शहर के रसूखदारों और अपने पड़ोसियों के नामों का जिक्र किया है। इनमें से एक है पप्पू यादव… जिस पर पहले भी जमीन पर कब्जा, गुंडागर्दी और दहशतगर्दी करने समेत कई केस हैं।
आपको बताते हैं कि पप्पू यादव से जुड़े कुछ अहम केस

पहले जानिए कौन है पप्पू यादव
दरअसल, पप्पू यादव का असली नाम अश्वनी यादव है। सड़क बनाने वाली ठेका कंपनी अनिल बिल्डकॉन का पेटी कांट्रैक्टर (निर्माण कार्यों में ठेके लेने वाले ठेकेदार) था। तब यहां भाजपा की सरकार थी।
पप्पू यादव पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का करीबी माना जाता था, जिसके बाद वह कुछ ही समय में बड़ा ठेकेदार बन गया। हालांकि, बाद में उसके कारनामों की वजह से मंत्री रहते अमर अग्रवाल ने हाथ खींच लिया था। लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ भी रहा।

पप्पू यादव पर दर्ज हैं कई आपराधिक केस
- घर में घुसकर धमकाया- ठेका के काम के दौरान ही अनिल बिल्डकॉन के डायरेक्टर से करोड़ों के हिसाब को लेकर पप्पू से विवाद हुआ था, जिसके बाद पप्पू यादव पर आधीरात घर में घुसकर धमकाने और मारपीट का आरोप लगा। तारबाहर पुलिस ने पप्पू के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
- जमीन कब्जा का आरोप- जमीन विवाद के मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि उनकी जमीन पर पप्पू यादव ने कब्जा कर लिया है।
- तलवार लेकर पहुंचा था- मैग्नेटो मॉल के सामने संचालित अन्ना डोसा के संचालक को धमकाने के लिए पप्पू यादव तलवार लेकर पहुंच गया था। उस समय उसका तलवार लहराते वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
- आतंक के चलते डॉक्टर ने मोहल्ला छोड़ा– बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले मैग्नेटो माल के पास रहने वाले दंत रोग चिकित्सक समीर मिश्रा को भी पप्पू यादव ने प्रताड़ित किया था। आखिरकार चिकित्सक ने परेशान होकर मोहल्ला ही छोड़ दिया। चिकित्सक ने प्रताड़ना की शिकायत तारबाहर थाने में की थी।
About The Author
