बिलासपुर में कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज ठप: कलेक्टोरेट से लेकर कई विभागों में काम प्रभावित रहा, बारिश में भीगते हुए धरने पर डटे रहे
बिलासपुर/ बिलासपुर में शुक्रवार को कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी सामूहिक हड़ताल के चलते जिला मुख्यालय सहित तहसील और ब्लॉक में कामकाज ठप रहा। रजिस्ट्री, कलेक्टोरेट से लेकर नई-पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग सहित विभिन्न विभाग के कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। अधिकारी जरूर अपने अपने कार्यालयों में पहुंचे पर बिना कर्मचारियों के कहीं पर भी फाइलों की मूवमेंट नहीं हुई। छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने दावा किया कि बिलासपुर जिले के 30 हजार सहित छत्तीसगढ़ के करीब साढ़े चार लाख कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद हड़ताल पर रहे।