बिलासपुर में भिखारी महिलाओं ने चुराई सोने की चेन: पुलिस ने चार महिलाओं की टोली को पकड़ा, 1 लाख से ज्यादा है कीमत
बिलासपुर/ बिलासपुर में दुकान के सामने भीख मांगने का नाटक कर रही चार महिलाओं के एक गिरोह ने शातिर अंदाज में दुकानदार के गले से सोने की चेन पार कर दी। दुकानदार को इसका पता बहुत देर बाद चला, तो उसने पुलिस में इसकी रिपोर्ट की। इसके बाद पुलिस ने चारों महिलाओं की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सवा लाख रुपए मूल्य की चेन बरामद की गई। वारदात मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकैट पेंड्री में हुई।
बताया जाता है कि बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर में महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय था और वे लोग भीख मांगने का झांसा देकर लोगों के गहने चोरी कर रहे थे। ऐसे ही एक दुकानदार के गले से सोने की चेन पार करने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Daftar Resmi Sekarang Juga https://sipro.pttimah.co.id/files/monperatoto.html Terpercaya
Great Article bro, https://pafiagamkota.org/ daftar sekarang