कवर्धा के कलेक्टर,एसपी हटाए गये, 23 और पुलिस कर्मियों पर गिरी कार्रवाई की गाज
कबीरधाम / जिले के कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक को राज्य शासन ने हटा दिया है वही 23 अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है ।लोहार डीह गांव मे हुई हत्या आगजनी की घटना उसके बाद जेल मे बंद युवक की पिटाई से मौत तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों की बेरहमी पूर्वक पिटाई की घटना से पूरे प्रदेश मे आक्रोश के साथ् ही राज्य सरकार की छवि खराब हो रही थी ।सरकार ने पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया उसके बाद सरकार की कार्रवाई की गाज् 23 पुलिस कर्मियों पर गिरी लेकिन आज अंतत कबीर धाम जिले के कलेक्टर और एस पी को भी वहां से हटा दिया गया है । देंखे आदेश