नेहरू चौक पर एनएसएस व विभिन्न सामाजिक संगठनो के स्वयंसेवकों द्वारा “मानव श्रृंखला” बनाकर दिया गया स्वच्छता ही सेवा का संदेश
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 सितंबर 2024
बिलासपुर।स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का जन जागरूकता कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के विभिन्न 13 विद्यालय एवं महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, हरिहर ऑक्सिजोन ,श्री राम रसोई,विश्व हिन्दू परिषद,जीवनधारा नमामि गंगे सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों की सहभागिता रही । आज नेहरू चौक पर प्रात 8:30 बजे से लगभग 500 स्वयंसेवकों ने एवं अधिकारियों ने मिलकर हजार मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर शहर वासियों को नारा लगाकर स्वच्छता का संदेश दिये।
जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा अटल विश्वविद्यालय, जीवन धारा नमामि गंगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अलका यतींद्र यादव , भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजोन , राजीव अग्रवाल श्री राम रसोई सुधा शर्मा, सुधा फाउंडेशन, निर्मल अग्रवाल,प्रियंका सिंह, रामेश्वर सोनी, अजय रजक, शिव शंकर अग्रवाल,प्रमोद साहू, पंकज कुंभज,संतोष चन्द्रा,योगेश गुप्ता, ममता गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी मुकुल शर्मा मिशन हायर सेकेंडरी विद्यालय, शत्रुघ्न घृतलहरे शा मदन लाल शुक्ला सीपत महावि , यूपेश चंद्राकर डीपी महावि, मोना केवट पीएनएस महावि, प्रियंवदा पांडेण्य शा. शहीद अविनाश शर्मा विद्यालय, दुर्गेश दुबे सिद्धार्थ महावि, जयप्रकाश शा उच्चतर माध्यमिक राजेंद्र नगर विद्यालय, रोहित लहरे सीएमडी महावि, मुकेश सोनी एबीटी, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय, डीएलएस देवकीनंदन गर्ल्स हाईयर सेकंडरी विद्यालय, शासकीय राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय वरिष्ठ स्वयंसेवक अजय बंजारे, अमर, साक्षी, हरि ओम हरि ओम, कुशल, हिमाचल, निखिल, विकास, बैरागी आदि उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उद्बोधन मनोज सिन्हा, भुवन वर्मा, राजीव अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, मुकुल शर्मा ने आम जनों को संकल्प के साथ स्वछटाई सेवा स्वच्छता ही सेवा की प्रादुर्भाव को आत्मसात करने का संदेश दिये। इसी कड़ी में 19 सितंबर को इंदिरा सेतु रिवर विव्य् पर हरिहर ऑक्सिजोन परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। तथा 21 सितंबर को कौनहारे उद्यान परिसर में स्वच्छता अभियान किया जाएगा।
I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.