भूपेश बघेल ने अरुण साव को बताया बेचारा गरीब:बोले- योजनाओं के काम नहीं होने पर डांट पड़ी, तब अधिकारियों को किया निलंबित

0

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता अरुण साव को बेचारा गरीब बताया है। उन्होंने कहा कि, अरुण साव विदेश जा रहे थे, तो बेचारे गरीब को अनुमति भी नहीं मिली थी। बाद में अनुमति मिली। भूपेश बघेल ने कहा कि, 8 महीने की सरकार ने अब तक कोई काम नहीं किया है। सभी काम अटके पड़े हैं। स्कूल शिक्षा, PWD और नल जल योजना को लेकर हमारी सरकार ने जितना काम किया था, सिर्फ वही हुआ। इसीलिए साव को डांट पड़ी है। तब 6 अधिकारियों को निलंबित किया गया।

धान का उठाव अभी तक नहीं हुआ

भूपेश बघेल ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कुछ दिन पहले धान खरीदी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन बावजूद इसके अभी तक उठाव नहीं हुआ है। न तो मीलिंग हुआ न ही एक्सचेंज जमा हुआ है। इसलिए इसका खामियाजा राज्य सरकार को ही भुगतना पड़ेगा।

महतारी वंदन के लिए पैसे देने के अलावा कोई काम नहीं

1 नवंबर से नई धान खरीदी भी शुरू हो रही है। इस बीच आपके पास काफी समय था। आपको धान उठाकर एफसीआई में जमा करना था, लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाए। यह सरकार की नाकामी है। राज्य सरकार फिर से कर्ज ले रही है, जबकि अब तक राज्य सरकार सिर्फ महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को पैसे दे रही है। इसके अलावा किसी भी विभाग में कोई काम नहीं हुआ है।

बच्चियां शिकायत कर रही, स्कूलों में नहीं शिक्षक

बघेल ने कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष के गृह जिला राजनांदगांव में बच्चियां कह रही हैं कि, स्कूल में टीचर नहीं है, तो उन्हें धमकाया जा रहा है। बिलासपुर से भी छात्रावास को लेकर बच्चियों ने चक्काजाम। 2 घंटे तक बच्चे आंदोलन कर रहे हैं। यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। प्रदेश में जगह-जगह से ऐसी शिकायतें आ रही हैं।

वित्त मंत्री ने जनरेटर की लाइट से मनाया जन्मदिन

छत्तीसगढ़ में बिजली के उत्पादन में कोई कमी नहीं है।​​​​​​​​​​​​​​ इसके बावजूद मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में अपना जन्मदिन जनरेटर की लाइट से मनाया। क्योंकि वहां 26 घंटे तक बिजली गुल रही, ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन ओपी चौधरी के जन्मदिन के दिन ऐसा हुआ। बिजली की हालत भी खराब है। स्थिति बेहद भयावह है। कोई विभाग इनसे संभल नहीं रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed