उप मुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका दौरे पर, सड़क निर्माण की आधुनिक तकनीकों का अध्ययन करेंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, एशियन डेवलपमेंट बैंक के निमंत्रण पर नौ दिवसीय अध्ययन दौरे के लिए सोमवार देर रात अमेरिका रवाना हो गए। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी इस दौरे पर हैं। दोनों ने रात 11:30 बजे नई दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी। वे अमेरिकी समयानुसार मंगलवार सुबह 6:20 बजे न्यूयॉर्क पहुंचेंगे।
इस दौरे के दौरान साव न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया और सैन फ्रांसिस्को में सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वे वहां की उन्नत सड़क निर्माण तकनीकों को समझेंगे और इन तकनीकों को छत्तीसगढ़ में लागू करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, वे एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा आयोजित कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण में भी भाग लेंगे। श्री साव 18 सितंबर को भारत लौटेंगे।
About The Author
