शिक्षक दिवस मनाया गया: अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा अग्रसेन स्कूल सरकंडा मैं

1

बिलासपुर। डॉ राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा यह कार्यक्रम अग्रसेन स्कूल सरकंडा मैं मनाया गया जहां काफी सदस्य उपस्थित होकर शिक्षक और विद्यार्थियों का सम्मान किये,
शिक्षक हमारे मार्गदर्शक है जो हमें सही रास्ते पर चलने में मदद करते हैं वह हमें शिक्षा तो देते ही हैं परंतु एक अच्छा इंसान भी बनाते हैं समाज के प्रति हमारी दायित्वों से अवगत कराते हैं हमें अपने लक्षण को प्राप्त करने के लिए जागरुक करते हैं हम अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता पूर्वक धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया और हमारे जीवन को सुधारा!


शिक्षकों का सम्मान श्री फल और शॉल से किया गया और बच्चों के लिए खाने का समान वितरण किया गया
उपस्थित सदस्य… प्रांत अध्यक्ष आशा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उषा sultania, सचिव रजनी, गायत्री, उषा अग्रवाल मधु, पूनम, प्रियंका, सरिता, शोभा, किरण, अनीता, सुनीता, किरण, सीमा सरोज, स्वीटी, संगीता, नीलम, निशा, सुमन समिति के सदस्य उपस्थित हुए

About The Author

1 thought on “शिक्षक दिवस मनाया गया: अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा अग्रसेन स्कूल सरकंडा मैं

  1. Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed