बैंक का आठवां स्थापना दिवस : इक्विटस बैंक बहुत जल्दी ही ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने में सफल रहा – मुख्य अतिथि प्रमोद नायक

2

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 सितंबर 2024

बिलासपुर।इक्विटस बैंक का आठवां स्थापना दिवस बिलासपुर ब्रांच में मनाया गया इस अवसर पर बैंक के सभी स्टाफ ने मिलकर केक कटिंग की इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष दत्त ब्रांच सेल्स मैनेजर आशीष हीराधार एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।इक्विटास बैंक की इस्थापन 8 वर्ष हुई थी आज 18 राज्यों में 956 शाखों के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं आज बैंक में 57 लाख संतुष्ट ग्राहक एवं 22000 बैंक कर्मी कार्यरत है बैंक के प्रारंभ से ही कई ग्राहकों व कर्मचारी हमसे लगातार जुड़े हुए हैं ।

शाखा प्रबंधक मनीष दत्ता ने कहा कि हमारे लिए ग्राहक ही सर्वोपरि है हमारी कोशिश रहती है कि हम उनकी हर छोटी-छोटी बैंकिंग समस्याओं का त्वरित व सुविधाजनक निराकरण करें यही सीख हम अपने बैंक के अन्य कर्मियों को भी मीटिंग के दौरान रोजाना देते हैं ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद नायक ने कहा की इक्विटस बैंक बहुत जल्दी ही ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने में सफल रहा इस बैंक के माध्यम से चाहे वह सेविंग अकाउंट हो करंट अकाउंट हो एवं अन्य सेवाओं में अन्य बैंकों से बेहतर सर्विस हमें मिलती है निश्चित रूप से इसका लाभ क्षेत्र के व्यापारी एवं आमजन उठाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए equtas बैंक के साथ जुड़ेंगे ऐसी आशा और उम्मीद है ।

About The Author

2 thoughts on “बैंक का आठवां स्थापना दिवस : इक्विटस बैंक बहुत जल्दी ही ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने में सफल रहा – मुख्य अतिथि प्रमोद नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed