बढ़ सकती हैं विधायक देवेंद्र यादव की मुसीबतें : आज कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है पुलिस
बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की एक बार फिर से मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। आज पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
लौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की एक बार फिर से मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। आज मंगलवार 3 तारीख को उनकी रिमांड का समय खत्म हो रहा है। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसआईटी बलौदाबाजार हिंसा मामले में जांच प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि, पुलिस आज न्यायालय में रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
वहीं देवेंद्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि, पुलिस के चालान पेश करने का इंतजार है। आज भी जमानत के लिए आवेदन नहीं लगाएंगे। उन्होंने बाताया कि, पूरी स्थिति कोर्ट खुलने के बाद ही पता चलेगा कि पुलिस आज चालान पेश कर रही है या नहीं।
17 अगस्त से न्यायिक रिमांड पर देवेंद्र यादव
बता दें कि, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव 17 अगस्त से न्यायायिक हिरासत में हैं। उन पर 10 जून को हुए बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के मामले में शामिल होने का आरोप है। वहीं उनकी दो बार न्यायिक रिमांड की अवधि कोर्ट ने बढ़ा दी थी।
विधायक देवेंद्र यादव पर 18 से ज्यादा धाराओं के तहत अपराध दर्ज
आज तीसरी बार फिर से देवेंद्र यादव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पर 18 से ज्यादा गंभीर धाराओं में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें हिंसा भड़काने, साजिश रचने और जान से मारने के गंभीर आरोप हैं। इन आरोपों में लगी धाराओं के मुताबिक 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है।
hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you
I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before