सिस्टम की लाचारी : फिर एक बीमार महिला को खाट पर लिटाकर उफनते नाले को पार कराया
जगदलपुर/बीजापुर। बीजापुर जिले में लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे स्थिति है। सिस्टम की लाचारी व पुल पुलिया के अभाव के चलते बीमार महिला को ग्रामीणों द्वारा बीमार महिला को खाट पर लिटाकर उफनते नाला को पार करना पड़ा। बीमार महिला को जिस तरह नाला पार कराया गया उससे एक बार फिर बीजापुर जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बीजापुर में एक बार फिर से बाढ़ और तेज बहाव के बीच ग्रामीणों की लाचारी से जुड़ी तस्वीर निकलकर बाहर आई है। जहां एक बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए नाले में तेज बहाव के बीच ग्रामीण चारपाई में लादकर युवाओं की मदद से रस्सी के सहारे नाला पार करते नजर आ रहे हैं।
मामला जिले के उसूर ब्लाक के मारूड़बाका गांव का है। यहां जोगी पोडियामी नाम की महिला पिछले तीन दिनों से फूड पायजनिंग से पीड़ित थी। और लगातार उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी और पति कोसा कुडियाम व परिजनों के सामने बाढ़ के बीच जोगी को अस्पताल पहुंचाने की चुनौती थी। उसे तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता थी लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक लापरवाही ने स्थिति को गंभीर बना दिया।
hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you