515 दिन में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे की तैयारी: 30 करोड़ से हाईटेक होगी पुलिस, 7 राज्यों की JTF; अक्टूबर तक नई सरेंडर पॉलिसी
रायपुर/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24 अगस्त को रायपुर में कहा था- ‘मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे। अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत और रुथलेस रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए।’ यानी छत्तीसगढ़ को 515 दिन में नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट दिया गया है। इसके लिए पुलिस को हाईटेक बनाया जाएगा। JTF का गठन होगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में हर उम्र के लोगों को साक्षर बनाया जाएगा।
BaddieHub This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.