हरिहर परिवार आपके द्वारा अभियान के तहत आज रिवर व्यू चौपाटी से गोल बाजार तक किया गया पौध वितरण

1

बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान ,श्री राम रसोई एवं बीएनआईं द्वारा हरिहर परिवार आपके द्वारा अभियान के तहत आज संध्या रिवरव्यू चौपाटी सिम्स होते हुए गोल बाजार तक पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। हरिहर ओक्सीजोन समिति द्वारा इससे पूर्व भी हरिहर परिवार आपके द्वारा अभियान के तहत जुलाई में वृहद पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन में सैंकड़ों पौधे बाटे गए थे ।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों में पौधारोपण व पर्यावरण महत्ता के प्रति दायित्व बोध का एहसास करना है । ।इसी कड़ी में आज रिवर वियुव चौपाटी सिम्स हॉस्पिटल होते हुए गोल बाजार तक पौधा वितरण किया गया । जिसमें फलदार ,छायादार एवं देव पौधों का वितरण किया गया।

सदर बाजार,गोल बाजार के व्यापारियों ने बड़े उत्साह से पौधे स्वीकार करते हुए रोपण का संकल्प लिये है । आज के इस अभियान अभियान में श्री राम रसोई के प्रमुख राजकुमार अग्रवाल ,बीएनआईं के वरिष्ठ सदस्य राजीव अग्रवाल , भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ओक्सीजोन एवं हरिहर पौध वितरण कार्यक्रम के प्रभारी ताराचंद साहू,शिव सारथी सहित समिति से संतोषी वर्मा , संध्या सारथी, ममता गुप्ता, मोना बोरखे , आरती रजक, किरण साहू,प्रीति चौहान, सुमन रेड्डी, कल्पना गुप्ता, श्रीराम यादव मोहित श्रीवास संतोष चंद्रा अजय रजक, प्रमोद साहू, योगेश गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा है।

साथ ही बड़ी संख्या में बीएनआई एवं श्री राम रसोई के सदस्य गण उपस्थित थे। पौध वितरण अभियान में लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया।

About The Author

1 thought on “हरिहर परिवार आपके द्वारा अभियान के तहत आज रिवर व्यू चौपाटी से गोल बाजार तक किया गया पौध वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed