विरोध में सड़क पर उतरे वकील:बिलासपुर में हाईकोर्ट बार ऐसोसिशन ने किया प्रदर्शन, ‘वी-वांट जस्टिस’ के नारे लगाते कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली

0

बिलासपुर/ कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में बिलासपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। बुधवार को बार के पदाधिकारियों के साथ वकीलों ने आपराधिक गतिविधियों पर आक्रोश जताया। हाथ में तख्ती लिए एडवोकेट वी वांट जस्टिस के नारे लगाते हुए नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।

कलेक्टर के नाम आवेदन देकर महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। पदाधिकारियों ने कहा कि, देशभर में रेप और महिला संबंधित अपराध जैसी वारदात पर लगाम लगाने और महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर वकीलों ने एकजुटता दिखाई है।

उनका कहना था कि, दिल्ली और बंगाल के निर्भया जैसी घटना दोबारा न हो। इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देनी चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *